मधुबनी: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए सभी दलों की ओर से जोर आजमाइश जारी है. अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पार्टी के नेता पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शकील अहमद (Congress Leader Shakeel Ahmed) ने मधुबनी का दौरा किया. जहां उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से कांग्रेस उम्मीदवार सुबोध मंडल को प्रथम वरीयता मत देकर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाकी प्रत्याशी धनबल के बदौलत चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन उनके कैंडिडेट ईमानदारी और कर्मठता के माध्यम से मैदान में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: MLC चुनाव: पप्पू यादव ने की कांग्रेस को वोट देने की अपील, नीतीश सरकार में बताया तानाशाही
सुबोध मंडल को जिताने की अपील: डॉ. शकील अहमद ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस अपने बलबूते मैदान में है. उन्होंने कहा कि सुबोध मंडल ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में सदैव रहे हैं. अगर वह जीतते हैं तो प्रतिनिधियों की आवाज को बुलंद करेंगे और उनको हक दिलाएंगे. कांग्रेस नेता ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से चुनाव में कांग्रेस पार्टी के युवा उम्मीदवार सुबोध मंडल को प्रथम वरीयता मत देकर विजयी बनाने की अपील की.
ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद में मजबूती के लिए BJP की रणनीति तैयार.. दिग्गजों ने हाई लेवल मीटिंग में दिया टास्क
24 सीटों पर होना है MLC चुनाव: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 16 मार्च तक नामांकन हुआ, जबकि 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई. 21 मार्च तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित थी. वहीं, 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. 7 अप्रैल को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें- MLC चुनाव 2022: बैलेट पेपर से होंगे बिहार में एमएलसी चुनाव
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP