मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. पार्टी प्रत्याशी शीला मंडल के लिए वोट मांगा और जनता से फिर से काम करने के लिए मौका देने की अपील की.
आप लोगों ने जो काम करने का मौका दिया तो हमने हर क्षेत्र में विकास का काम किया. हम शुरू से कह रहे हैं मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास नहीं हो सकता और बिहार के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता. कुछ लोग पति-पत्नी और बच्चे को ही परिवार कहते हैं, लेकिन मेरे लिए पूरा बिहार एक परिवार है. पूरे परिवार के हर लोगों के लिए काम करना यही मेरा धर्म है.- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
महिलाओं को दिया गया आरक्षण- सीएम
इसके साथ ही सीएम ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कामों से के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, अनुसूचित जाति को 16 फीसदी आरक्षण, अनुसूचित जनजाति को 1 फीसदी आरक्षण और अति पिछड़ा वर्ग को 20 फीसदी आरक्षण देने का काम किया गया है. महिलाएं पंचायती चुनाव में बड़े पैमाने पर हिस्सा ले रही हैं और काफी संख्या में महिला नेताओं की भूमिका निभा रही हैं. पहले स्कूलों में बच्चे नहीं जाया करते थे, जिसमें महादलित के बच्चे की संख्या ज्यादा होती थी. फिर हमने उन बच्चों के लिए टोला सेवक लोगों को रोजगार दिया.
पशु चिकित्सालय का कराया जाएगा निर्माण
चुनावी जनसभा के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि हमारी सरकार में हर खेतों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध करवाई गई. हाईवे बनाए गए. काफी संख्या में सड़क का निर्माण किया गया. सड़कों का चौड़ीकरण किया गया. सफाई- सफाई पर पूरा काम किया गया. हर घर नल जल योजना का 83 फीसदी काम पूरा हो चुका है. लेकिन जब आप हमें मौका देंगे तो पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया जाएगा. जहां पशुओं के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी.