ETV Bharat / state

मधुबनी: CM नीतीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जाना जिले में कोरोना संक्रमण का हाल

author img

By

Published : Apr 1, 2020, 11:59 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मधुबनी के उच्च अधिकारी भी शामिल हुए. इसके माध्यम से सीएम ने जिले में कोरोना संक्रमण की तैयारियों का जायजा लिया.

madhubani
सीएम नीतीश कुमार ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

मधुबनी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की समीक्षा की. इस दौरान मधुबनी समेत राज्य के कई जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि विदेशों तथा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को घर में ही होम क्वॉरेंटाइन किया जाए.

फिर से संभव हो तो उन्हें चिन्हित स्कूल में ही रखा जाए. स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया आदि होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों पर लगातार निगरानी रखें ताकि इसका फैलाव न हो. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 169 देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इस कारण से बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो चुकी है.

madhubani
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग.

सीएम ने लोगों से की अपील
वहीं, सीएम ने कहा कि पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार से लोग समझ रहे हैं कि सोशल डिस्टेंस का पालन करना है. इससे सभी सुरक्षित रहेंगे. फसल कटाई के समय भी सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है.

सीएम ने कहा धन्यवाद
बिना किसी कारण घरों से बाहर न निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. सभी जनप्रतिनिधि जो अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के साथ लोगों को जागरूक कर रहे है, उन्हें मुख्यमंत्री ने दिल से धन्यवाद कहा.

मधुबनी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की समीक्षा की. इस दौरान मधुबनी समेत राज्य के कई जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि विदेशों तथा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को घर में ही होम क्वॉरेंटाइन किया जाए.

फिर से संभव हो तो उन्हें चिन्हित स्कूल में ही रखा जाए. स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया आदि होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों पर लगातार निगरानी रखें ताकि इसका फैलाव न हो. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 169 देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इस कारण से बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो चुकी है.

madhubani
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग.

सीएम ने लोगों से की अपील
वहीं, सीएम ने कहा कि पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार से लोग समझ रहे हैं कि सोशल डिस्टेंस का पालन करना है. इससे सभी सुरक्षित रहेंगे. फसल कटाई के समय भी सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है.

सीएम ने कहा धन्यवाद
बिना किसी कारण घरों से बाहर न निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. सभी जनप्रतिनिधि जो अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के साथ लोगों को जागरूक कर रहे है, उन्हें मुख्यमंत्री ने दिल से धन्यवाद कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.