मधुबनी: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में नशा मुक्ति दिवस समारोह (Drug addiction day Program at Gyan Bhawan) का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा को मद्य निषेध के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
पढ़ें-शराब मुक्ति दिवस के दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिलाई शपथ
बिहार सरकार द्वारा किया गया सम्मानित: गौरतलब हो कि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में मधुबनी जिले में मद्य निषेध को प्रभावकारी रूप से लागू करने को लेकर लगातार गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है. उनके निर्देशन में जिला मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन कार्यालय की टीम के द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास जारी है. जिसके सकारात्मक परिणाम भी नजर आने लगे हैं. उनके नेतृत्व हुए उल्लेखनीय और सराहनीय कार्य को लेकर बिहार सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि वह सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. जिले में मद्य निषेध को प्रभावकारी रूप से लागू करने में जुटे तमाम अधिकारी एवं कर्मी बधाई के पात्र हैं. यह मधुबनी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है.
"सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे है. जिले में मद्य निषेध को प्रभावकारी रूप से लागू करने में जुटे तमाम अधिकारी एवं कर्मी बधाई के पात्र हैं. यह मधुबनी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है."-अरविन्द कुमार वर्मा, जिलाधिकारी
जागरूकता के लिए निकाली गई प्रभात फेरी: बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा मद्य निषेध दिवस पर विद्यालयों के बच्चों और आम नागरिकों के साथ इसके प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर प्रभात फेरी का भी नेतृत्व किया गया. यह प्रभात फेरी वॉटसन स्कूल से निकल कर रेलवे स्टेशन के सामने से गुजरती हुई बाटा चौक होते हुए वापस नगर भवन तक पंहुची. इस मौके पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार सहित अन्य अधिकारि उपस्तिथि रहे.
पढ़ें-'शराब छोड़िए.. एक लाख ले जाइये'.. शराबबंदी पर नीतीश कुमार की बंपर स्कीम