मधुबनी:लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके के लिए कमला बलान नदी के परतापुर घाट पर चचरी पुल बनाया गया है.
छठ घाटों तक जाने का माध्यम बना चचरी पुल
चचरी पुल के माध्यम से नदी पार कर व्रती छठ मनाएंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां अभी तक किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. जो खतरनाक हो सकता है. लोगों ने खुद ही इस चचरी पुल का निर्माण किया है. जिससे भारी तादाद में छठ के दौरान छठ व्रती गुजरते हैं. ऐसे में ये पुल कभी भी टूट सकता है.
हो सकता है बड़ा हादसा
यह चचरी पुल बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है. प्रशासन पिछले वर्ष चौकस दिखा था. लेकिन इस बार प्रशासन ने किसी तरह की व्यवस्था नहीं की है. ग्रामीण स्वयं चंदा कर पुल बना कर व्रत की तैयारी में लगे हैं. साफ-सफाई के लिए प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.