मधुबनी: जिले में कोटा से आने वाले छात्रों के लिए लॉकडाउन सिर्फ तमाशा बन गया है. जिस बस से ये लोग प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर आते हैं, उन बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है. इसी सब कारणों से बस के ड्राइवरों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया.
गुस्साए बस ड्राइवरों का कहना है कि कोटा से आने वाले छात्रों के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिस बस को इन छात्रों को लाने के लिए भेजा जाता है, उसमें छात्रों को भेड़-बकरी की तरह चढ़ा दिया जाता है. सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है.
ड्राइवरों ने प्रशासन के दावे की खोली पोल
इसके अलावा जिला प्रशासन के दावों की पोल खोलते हुए ड्राइवरों ने कहा कि प्रशासन का दावा है कि पूरी तैयारी कर ली गई है, लेकिन कुछ भी तैयारी नहीं है. इन छात्रों के बीच मास्क और सेनेटाइजर तक का भी वितरण नहीं किया गया है. साथ ही ड्राइवरों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब से वो लोग छात्रों को क्वॉरेंटाइन सेंटर लाने लगे हैं, तब से उनके खाने-पीने, रहने और सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिला प्रशासन एकदम से लापरवाह है.