ETV Bharat / state

मधुबनी: मर्डर के बाद आक्रोशित परिजनों ने हत्यारोपी के घर में जलाया शव - Burnt Dead Body In Murder Accused House

मधुबनी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder In Madhubani) कर दी गई. जिसके बाद आक्रोशित लोग मृतक का शव लेकर आरोपी के घर पहुंच गए. फिर आरोपी के घर में ही शव को रखकर दाह संस्कार कर दिया. इस दौरान वहां जमकर बवाल हुआ. पढ़ें पूरी खबर....

Murder In Madhubani
Murder In Madhubani
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:54 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में एक युवक की हत्या के बाद उसके परिजनों ने जमकर बवाल मचाया. दरअसल, यहां पंडौल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय ग्रामीण मृतक का शव लेकर हत्यारोपी के घर पहुंच गए और पहले यहां जमकर तोड़फोड़ की. फिर आरोपी के घर में ही शव का अंतिम संस्कार (Burnt Dead Body In Murder Accused House) कर दिया. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है.

यह भी पढ़ें: छपरा में वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या, सड़क पर मचा बवाल

आपसी विवाद में हत्या की आशंका: पुलिस के अनुसार हत्या का कारण आपसी विवाद है. मृतक की पहचान ललित सहनी के रूप में हुई है. मृतक की बेटी सोनी कुमारी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही अर्जुन सहनी और उसके साथियों ने मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी है. वह जब ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची तो उसके पिता गोली लगने के बाद खून से लथपथ होकर तड़प रहे थे. उसी जख्मी अवस्था में उन्होंने आरोपियों के नाम बताया है. जिसके कुछ देर बाद ही मेरे पिता की मौत हो गई.

"पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों के खिलाफ पंडौल थाने में मामला दर्ज किया है. आरोपी पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार है. हत्या में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. हत्या से इलाके में दहशत है. पुलिस गांव में कैम्प कर रही है" -राजीव कुमार, डीएसपी, मधुबनी

शव को देखते ही भड़क उठा गुस्सा: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद जैसी ही परिजनों को सौपा, उनका गुस्सा भड़क गया. इसके बाद आक्रोशित परिजन और भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण हत्या के आरोपी के घर हमला कर दिया. इधर, हमले की भनक मिलते ही आरोपी और उसका पूरा परिवार घर से फरार हो गया. ऐसे में गुस्साएं लोगों ने आरोपी के दो मंजिला घर में घंटों तोड़फोड़ की. फिर घर के निचले हिस्से में शव को रखकर दाह संस्कार कर दिया.

यह भी पढ़ें: जमुई : पुलिस थाने से बाहर निकलते युवक को अपराधियों ने भून डाला

खड़की और दरवाजा उखाड़ ले गए: ग्रामीणों पर हत्या को लेकर गुस्सा इस कदर हावी था कि वे आरोपी के घर से खड़की, दरवाजा से लेकर ग्रिल और अलमारी तक उखाड़ ले गए. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी, एसडीओ व बड़ी संख्या में पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंची लेकिन लोगों का उबाल देखर गांव से दो किलोमीटर दूर बैठी रही. जब लोगों को गुस्सा थोड़ा शांत हुआ तो इसके बाद पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए फ्लैग मार्च किया. इसके साथ ही तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में एक युवक की हत्या के बाद उसके परिजनों ने जमकर बवाल मचाया. दरअसल, यहां पंडौल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय ग्रामीण मृतक का शव लेकर हत्यारोपी के घर पहुंच गए और पहले यहां जमकर तोड़फोड़ की. फिर आरोपी के घर में ही शव का अंतिम संस्कार (Burnt Dead Body In Murder Accused House) कर दिया. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है.

यह भी पढ़ें: छपरा में वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या, सड़क पर मचा बवाल

आपसी विवाद में हत्या की आशंका: पुलिस के अनुसार हत्या का कारण आपसी विवाद है. मृतक की पहचान ललित सहनी के रूप में हुई है. मृतक की बेटी सोनी कुमारी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही अर्जुन सहनी और उसके साथियों ने मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी है. वह जब ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची तो उसके पिता गोली लगने के बाद खून से लथपथ होकर तड़प रहे थे. उसी जख्मी अवस्था में उन्होंने आरोपियों के नाम बताया है. जिसके कुछ देर बाद ही मेरे पिता की मौत हो गई.

"पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों के खिलाफ पंडौल थाने में मामला दर्ज किया है. आरोपी पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार है. हत्या में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. हत्या से इलाके में दहशत है. पुलिस गांव में कैम्प कर रही है" -राजीव कुमार, डीएसपी, मधुबनी

शव को देखते ही भड़क उठा गुस्सा: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद जैसी ही परिजनों को सौपा, उनका गुस्सा भड़क गया. इसके बाद आक्रोशित परिजन और भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण हत्या के आरोपी के घर हमला कर दिया. इधर, हमले की भनक मिलते ही आरोपी और उसका पूरा परिवार घर से फरार हो गया. ऐसे में गुस्साएं लोगों ने आरोपी के दो मंजिला घर में घंटों तोड़फोड़ की. फिर घर के निचले हिस्से में शव को रखकर दाह संस्कार कर दिया.

यह भी पढ़ें: जमुई : पुलिस थाने से बाहर निकलते युवक को अपराधियों ने भून डाला

खड़की और दरवाजा उखाड़ ले गए: ग्रामीणों पर हत्या को लेकर गुस्सा इस कदर हावी था कि वे आरोपी के घर से खड़की, दरवाजा से लेकर ग्रिल और अलमारी तक उखाड़ ले गए. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी, एसडीओ व बड़ी संख्या में पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंची लेकिन लोगों का उबाल देखर गांव से दो किलोमीटर दूर बैठी रही. जब लोगों को गुस्सा थोड़ा शांत हुआ तो इसके बाद पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए फ्लैग मार्च किया. इसके साथ ही तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.