ETV Bharat / state

Madhubani News: मधुबनी में एक करोड़ का ब्राउन शुगर बरामद, पश्चिम बंगाल के दो तस्कर गिरफ्तार - मधुबनी में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये का ब्राउन शुगर बरामद (Brown sugar worth crore recovered from Madhubani) किया. इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 5:00 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद (Brown sugar recovered in Madhubani ) किया गया है. इसी के साथ दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब एक करोड़ रुपया है. एसपी सुशील कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया थानाध्यक्ष पंडौल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद उस्मान, ग्राम बलहा, थाना पंडौल, जिला मधुबनी के मकान में कुछ लोग किराएदार के रूप में रहकर कपड़ा की फेरी करते हैं. उन किरायेदारों के पास ही ब्राउन शुगर होने का पता चला है.

ये भी पढ़ेंः Madhubani News: इंडो-नेपाल सीमा से विदेशी महिला समेत 3 गिरफ्तार, SSB जवानों ने की कार्रवाई

जब्त ब्राउन शुगर की कीमत एक करोड़ः एसपी ने बताया कि उस ब्राउन शुगर को खरीदने के लिए ग्राम छर्रापट्टी, कमलाबाड़ी, थाना जयनगर, जिला मधुबनी के दो व्यक्ति पहुंचे हुए हैं. ऐसी सूचना मिलने के बाद वहां छापेमारी के लिए टीम भेजी गई. छापेमारी के दौरान वहां 1 किलो 05 ग्राम (1005 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इस ब्राउन शुगर की कीमत लगभग एक करोड़ (10000000/-) रुपये है. ब्राउन शुगर के अलावा मौके से दो तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है. दोनों तस्कर प. बंगाल के रहने वाले बताए गए. इस कार्रवाई के बाबत पुलिस ने पंडौल थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वालेः पुलिस ने बताया कि ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुजफ्फर हुसैन, पिता-कमरुद जमा, ग्राम-सुजापुर बाबुन, थाना-कालिया चैक, जिला-मालदा राज्य-पश्चिम बंगाल और फारुक, पिता-जमीउल शेख, ग्राम-सुजापुर बाबुन, थाना-कालिया चैक, जिला-मालदा, राज्य-पश्चिम बंगाल के रूप मे हुई हैं. इनके पास से बरामद 1 किलो 05 ग्राम (1005 ग्राम) ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 01 करोड़ रुपया है. एसपी ने बताया कि समाजविरोधी ताकतों के प्रति हमलोग हमेशा सतर्क रहते हैं.

"गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद उस्मान, ग्राम बलहा ,थाना पंडौल, जिला मधुबनी के मकान में कुछ लोग किराएदार के रूप में रहकर कपड़ा की फेरी करते हैं. उन किरायेदारों के पास ही ब्राउन शुगर होने का पता चला है. उस ब्राउन शुगर को खरीदने के लिए ग्राम छर्रापट्टी, कमलाबाड़ी, थाना जयनगर, जिला मधुबनी के दो व्यक्ति पहुंचे हुए हैं. ऐसी सूचना मिलने के बाद वहां छापेमारी के लिए टीम भेजी गई. छापेमारी में एक किलो पांच ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पश्चिम बंगाल के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया" - सुशील कुमार, एसपी, मधुबनी

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद (Brown sugar recovered in Madhubani ) किया गया है. इसी के साथ दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब एक करोड़ रुपया है. एसपी सुशील कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया थानाध्यक्ष पंडौल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद उस्मान, ग्राम बलहा, थाना पंडौल, जिला मधुबनी के मकान में कुछ लोग किराएदार के रूप में रहकर कपड़ा की फेरी करते हैं. उन किरायेदारों के पास ही ब्राउन शुगर होने का पता चला है.

ये भी पढ़ेंः Madhubani News: इंडो-नेपाल सीमा से विदेशी महिला समेत 3 गिरफ्तार, SSB जवानों ने की कार्रवाई

जब्त ब्राउन शुगर की कीमत एक करोड़ः एसपी ने बताया कि उस ब्राउन शुगर को खरीदने के लिए ग्राम छर्रापट्टी, कमलाबाड़ी, थाना जयनगर, जिला मधुबनी के दो व्यक्ति पहुंचे हुए हैं. ऐसी सूचना मिलने के बाद वहां छापेमारी के लिए टीम भेजी गई. छापेमारी के दौरान वहां 1 किलो 05 ग्राम (1005 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इस ब्राउन शुगर की कीमत लगभग एक करोड़ (10000000/-) रुपये है. ब्राउन शुगर के अलावा मौके से दो तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है. दोनों तस्कर प. बंगाल के रहने वाले बताए गए. इस कार्रवाई के बाबत पुलिस ने पंडौल थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वालेः पुलिस ने बताया कि ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुजफ्फर हुसैन, पिता-कमरुद जमा, ग्राम-सुजापुर बाबुन, थाना-कालिया चैक, जिला-मालदा राज्य-पश्चिम बंगाल और फारुक, पिता-जमीउल शेख, ग्राम-सुजापुर बाबुन, थाना-कालिया चैक, जिला-मालदा, राज्य-पश्चिम बंगाल के रूप मे हुई हैं. इनके पास से बरामद 1 किलो 05 ग्राम (1005 ग्राम) ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 01 करोड़ रुपया है. एसपी ने बताया कि समाजविरोधी ताकतों के प्रति हमलोग हमेशा सतर्क रहते हैं.

"गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद उस्मान, ग्राम बलहा ,थाना पंडौल, जिला मधुबनी के मकान में कुछ लोग किराएदार के रूप में रहकर कपड़ा की फेरी करते हैं. उन किरायेदारों के पास ही ब्राउन शुगर होने का पता चला है. उस ब्राउन शुगर को खरीदने के लिए ग्राम छर्रापट्टी, कमलाबाड़ी, थाना जयनगर, जिला मधुबनी के दो व्यक्ति पहुंचे हुए हैं. ऐसी सूचना मिलने के बाद वहां छापेमारी के लिए टीम भेजी गई. छापेमारी में एक किलो पांच ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पश्चिम बंगाल के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया" - सुशील कुमार, एसपी, मधुबनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.