मधुबनी: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 60वीं, 61वीं और 62वीं संयुक्त परीक्षा में मधुबनी के लाल ने कमाल किया है. मधुबनी जिला के घोघरडीहा के सुशांत कुमार चंचल ने परीक्षा में टॉप किया है. इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी और जश्न का माहौल है. लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांट रहे हैं.
सुशांत का भाई शुभम कुमार झा ने बताया कि उसका बचपन गांव घोघरडीहा में बीता है. उसने मेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से मैट्रिक और मुजफ्फरपुर से इंटरमीडिएट किया. इसके बाद स्नातक की पढ़ाई बीएन कॉलेज, पटना (पटना विश्वविद्यालय) से की. वे वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा में अर्थशास्त्र के जीआरएफ रह चुके हैं.
सुशांत ने 56वीं, 59वीं बीपीएससी में 88वां रैंक प्राप्त किया. अभी वे बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में प्रशिक्षु डीएसपी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. शुभम ने बताया कि बचपन से ही उन्हें सिविल में जाने की इक्छा थी. इसीलिए डीएसपी का पद मिलने के बाद भी पढ़ाई जारी रखी. उनकी इस सफलता से गांव ही नहीं पूरा जिला गौरवान्वित है.
सुशांत कुमार चंचल तीन भाई है. बड़े भाई दिल्ली में प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत है, जबकि छोटा भाई शुभम कुमार एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं. शुभम ने बताया कि अब उनका लक्ष्य यूपीएससी परीक्षा है.