मधुबनीः मधुबनी के आर्य कुमार पुस्तकालय जयनगर परिसर के सभा कक्ष में डीएम रुंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पुस्तकालय की पदेन अध्यक्ष सह कार्यक्रम की मुख्य अतिथी जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी, जयनगर चैम्बर के महासचिव अनिल बैरोलिया, समाज सेवी ब्रज मोहन रुंगटा के द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया गया. आयोजक समाज सेवी ब्रज मोहन रुंगटा के द्वारा चिन्हित कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लगभग दो सौ जरूरत मन्द बुजुर्ग, दिव्यांग महिला-पुरुषों को भोजन कराया गया. कड़ाके की ठंड के बीच कम्बल वितरण किया गया.
मिथिला की परंपरा दिखी
कार्यक्रम का संचालन सेवा निर्वित प्राचार्य नारायण यादव ने किया. मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, दुपट्टा, शॉल समेत अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. एसडीएम बेबी कुमारी के द्वारा कई जरूरत मन्द लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया. एसडीएम बेबी कुमारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा, भोजन पड़ोस कर खिलाना निःस्वार्थ भाव दान करना मानव और मानवता का सबसे बड़ा धर्म है. सभी से अपील की गई जो निर्धन छात्र है और जरूरतमंद लोग हैं. वह सभी पुस्तकालय में रखी पुस्तकों से ज्ञान अर्जित कर सकते हैं. पुस्तकालय परिसर का भ्रमण कर भी की.
कई लोग रहे उपस्थित
मौके पर चैम्बर के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, महासचिव अनिल बैरोलिया, विश्वम्भर पूर्वे, सेवा निर्वित प्राचार्य नारायण यादव, आलोक भारती, सुशील गुप्ता, जयनारायण यादव, गणेश प्रसाद, अनिरुद्ध ठाकुर, संजय गुप्ता, कपिलदेव कुंवर, डॉ संजय कुमार, कलेवर सिंह, जंग बहादुर महासेठ, जितेंद्र कुमार नवीन, रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, मुनीन्द्र दास, कमल अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ जन और गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए.