मधुबनी: भारतीय जनता पार्टी बिहार महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर धर्मशीला गुप्ता शुक्रवार को झंझारपुर पहुंचीं. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए ललित कर्पूरी स्टेडियम में तैयारी हो रही है. धर्मशील गुप्ता इसी का जायजा लेने पहुंची थीं. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar visit: 16 सितंबर झंझारपुर में अमित शाह की रैली, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रचार गाड़ी को किया रवाना
"जब लोकतंत्र में नेतृत्वकर्ता निर्लज्ज और नैतिक रूप से अपाहिज हो जाए तो उसके राज्य में अप्रत्याशित रूप से अपराध एवं भ्रष्टाचार का नंगा नाच देखने को मिलता है. आज बिहार की हालात बिल्कुल इस वैचारिक दर्शन के पैमाने पर खड़ा दिखाई देता है."- डाक्टर धर्मशीला गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष, महिला मोर्चा भाजपा
बिहार में निर्भया कांड जैसी घटनाः धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि बिहार में निर्भया कांड जैसी घटना रोज की बात हो गई है. बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, महिलाओं को नंगा कर सरेआम मारना पीटना सजा देने के नाम पर घृणित कार्य मिडिया के पन्ने भरे पड़े मिलते हैं. राज्य के नेतृत्वकर्ता मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, पुलिस मुखिया तक को तनिक भी लाज लज्जा या अफसोस तक नहीं है. उन्होंने कहा कि, एक गीत की लाईन है-'जब माली ही बाग उजाड़े तो उसे कौन बचाए'.
नीतीश और तेजस्वी पर हमलाः भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में आम आदमी गरीब, लाचार और बेबस है. लोगों को लूटने वाले बाबूओं की भरमार राज्य के सभी विभागों में व्याप्त है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने बिहार को पूरी तरह से बर्बाद करने का जैसे प्रण कर लिया है. नीतीश कुमार को पता है कि अब उनकी सत्ता की नैया डूबने वाली है, इसलिए वह कसम खा चुके हैं कि हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे.
जायज मांग करने पर लाठी चार्जः बिहार की आशा कार्यकर्ता बहनें, रसोइया बहनें, शिक्षक भाइयों और शिक्षिका बहनें जब भी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करते हैं उनपर लाठी डंडे बरसाये जाते हैं. महिलाओं के प्रति भी नरमी नहीं रखते. बिहार की आधी आबादी आज इन्हीं सब कारणों से पंचायत से लेकर राज्य सचिवालय तक बेदम और हलकान नजर आती है.
बिहार को बचाने की लड़ाईः धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि आज बिहार में जंगल राज्य के बाद राक्षस राज्य का चाल चरित्र दिखाई देता है. अपने इस महान बिहार को बचाने के लिए भाजपा आप सभी विकासवादी लोगों को साथ लेकर एक क्रांतिकारी लड़ाई को लड़ रही है. इस मौके पर सजल झा प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा, रजनी जायसवाल मंत्री बिहार प्रदेश, जूही झा जिला अध्यक्ष झंझारपुर, अंजनी निषाद, अनिता यादव, सिहांता देवी, सुलेखा झा आदि उपस्थित रहीं.