मधुबनी: जिले की हरलाखी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के क्रम में एक शातिर बाइक चोर को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. बेनिपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने जानकारी दी कि विगत 14 मई को एक ही रात में गंगौर गांव निवासी गुलाब साह और पिपरौन गांव निवासी रविशंकर कुमार सिंह के दरवाजे से अपाचे बाइक की चोरी हुई थी.
चोरी की घटना के बाद हरलाखी थाना की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष अशोक कुमार एवं एएसआई विनय शर्मा दलबल के साथ हुर्राही चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. जहां उमगांव निवासी शातिर बाइक चोर मो. जफरान को बाइक समेत पकड़ा गया. वहीं, उमगांव के ही इनके दो साथी चोर मो. शाहील एवं मो. नौशाद बाइक छोड़कर फरार हो गए. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मास्टरमाइंड बाइक चोर है युवक
वहीं, बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक मास्टरमाइंड बाइक चोर है. दो साल पहले भी यह युवक पुलिस को चकमा देकर इसी थाना के हाजत में बने रौशनदान के रास्ते फरार हो गया था. वहीं, तीन साल पहले खिरहर थाने से भी फरार हो गया था. गिरफ्तार युवक दो बार जेल भी जा चुका है. इनके विरुद्ध कई थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज है.