मधुबनी: भारतीय मित्र पार्टी ने सरकार पर देशद्रोह का आरोप लगाया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका है. धनेश्वर महतो ने मधुबनी स्थित अपने आवास के सामने पुतला दहन किया है.
इस मौके पर धनेश्वर महतो ने कहा कि सरकार सीबीआई के जरिए उन्हें डराने का प्रयास कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने खिलाफ जरा भी आलोचना बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है. यही मोदी सरकार की विफलता है. सरकार एक वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर राजद्रोह का मुकदमा किया है जो कि सरासर गलत है. राजद्रोह का मुकदमा तो सरकार के ऊपर चलना चाहिए. क्योंकि ये सरकार दंगा-फसाद फैलाने का प्रयास करती है.
सरकार कर रही देश की जनता को गुमराह
इसके अलावे धनेश्वर महतो ने कहा कि सरकार धर्म के नाम पर राजनीति कर देश को बांट रही है. इसी कारण से पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के ऊपर राजद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. इनकी विफलताओं की वजह से आज नेपाल जैसा विश्वासी पड़ोसी भी हमको आंख दिखाने लगा और हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. चीन ने फिर से हमारे 10 किलोमीटर अंदर तक जमीन कब्जा कर लिया. लेकिन सरकार देश की जनता को गुमराह कर रही है.
पार्टी के कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस पुतला दहन कार्यक्रम के मौके पर भारतीय मित्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो और दरभंगा जिलाध्यक्ष मो. चांद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.