ETV Bharat / state

मधुबनी में भारत माला परियोजना का काम शुरू, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना भारत माला परियोजना का काम शुरू हो चुका है. इसके तहत भारत का सबसे लंबा पुल 10.26 किलोमीटर और एनएच 527 (A) का निर्माण कार्य चल रहा है. लिहाजा अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

madhubani bharat mala project
madhubani bharat mala project
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 5:01 PM IST

मधुबनी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना भारत माला परियोजना के तहत भारत का सबसे लंबा पुल 10.26 किलोमीटर एवं एनएच 527 (A) का निर्माण कार्य तेज गति से मधुबनी के मधेपुर के भेजा से शुरू कर दिया गया है. अधिग्रहित जमीन से अतिक्रमण को काफी संख्या में मौजूद महिला एवं अन्य पुलिस बलों के सहयोग से प्रशासन द्वारा खाली करवाया गया.

madhubani bharat mala project
अधिग्रहित जमीन से अतिक्रमण हटाया गया

प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
अतिक्रमणकारी अपने-अपने घरों में जान माल के साथ तब तक बने थे. जबतक प्रशासन बुलडोजर के साथ यहां नहीं पहुंचा. झंझारपुर एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष मुआवजा प्राप्त कर चुके वैसे परिवार जिन्होनें अब तक जगह खाली नहीं की, उनके घर को बुलडोजर की मदद से तोड़कर एनएच की अधिग्रहित जमीन को खाली करवाया गया. कुल 39 परिवारों का घर हटाना था. जिसमें दर्जनभर परिवारों ने स्वयं अतिक्रमण खाली कर अपना मकान हटा दिया है.

देखें ये रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- मीटिंग के बाद बोले मुख्य सचिव- ठेकेदारों को SP ऑफिस से लेना होगा कैरेक्टर सर्टिफिकेट

तोड़े गये घर
जमीन और मकान की मुआवजा राशि प्राप्त कर लेने के बाद भी तीन- तीन बार सीओ मधेपुर द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर एनएच की अधिग्रहित जमीन से अतिक्रमण हटाने को कहा गया था. जबकि 72 घंटा पहले मैपिंग कर घर खाली करने को कहा गया था. दो मंजिला भवन , मकान अन्य घरों को तोड़कर अतिक्रमण खाली करवाया गया.

मधुबनी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना भारत माला परियोजना के तहत भारत का सबसे लंबा पुल 10.26 किलोमीटर एवं एनएच 527 (A) का निर्माण कार्य तेज गति से मधुबनी के मधेपुर के भेजा से शुरू कर दिया गया है. अधिग्रहित जमीन से अतिक्रमण को काफी संख्या में मौजूद महिला एवं अन्य पुलिस बलों के सहयोग से प्रशासन द्वारा खाली करवाया गया.

madhubani bharat mala project
अधिग्रहित जमीन से अतिक्रमण हटाया गया

प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
अतिक्रमणकारी अपने-अपने घरों में जान माल के साथ तब तक बने थे. जबतक प्रशासन बुलडोजर के साथ यहां नहीं पहुंचा. झंझारपुर एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष मुआवजा प्राप्त कर चुके वैसे परिवार जिन्होनें अब तक जगह खाली नहीं की, उनके घर को बुलडोजर की मदद से तोड़कर एनएच की अधिग्रहित जमीन को खाली करवाया गया. कुल 39 परिवारों का घर हटाना था. जिसमें दर्जनभर परिवारों ने स्वयं अतिक्रमण खाली कर अपना मकान हटा दिया है.

देखें ये रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- मीटिंग के बाद बोले मुख्य सचिव- ठेकेदारों को SP ऑफिस से लेना होगा कैरेक्टर सर्टिफिकेट

तोड़े गये घर
जमीन और मकान की मुआवजा राशि प्राप्त कर लेने के बाद भी तीन- तीन बार सीओ मधेपुर द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर एनएच की अधिग्रहित जमीन से अतिक्रमण हटाने को कहा गया था. जबकि 72 घंटा पहले मैपिंग कर घर खाली करने को कहा गया था. दो मंजिला भवन , मकान अन्य घरों को तोड़कर अतिक्रमण खाली करवाया गया.

Last Updated : Jan 21, 2021, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.