मधुबनी: भाई-बहन का प्रसिद्ध त्योहार भैया दूज धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह पर्व प्रत्येक वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. आज इस तिथि का शुभ मुहूर्त दोपहर के बाद बना. जिस वजह से लेट से मनाया जा रहा है. बहन अपने भाई की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए ईश्वर से कामना करती हैं.
यमुना की तरह पूजा
बहन अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगाती हैं. हाथ में सिंदूर पीठार, पान का पत्ता, सुपारी, फूल द्रव्य देकर यमुना की तरह पूजन करती हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भाई अपने बहन से तिलक लगाएंगे, उसे अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाएगा. ऐसी मान्यता है कि यमराज ने अपने बहन यमुना को यह वरदान दे रखे हैं.
बहन को देते हैं उपहार
यमराज ने अपनी बहन से वरदान मांगने को कहा था. बहन यमुना ने प्रत्येक वर्ष द्वितीय तिथि कार्तिक शुक्ल को अपने घर आने को कही थी. उसी समय से यह व्रत मनाया जाता है. भाई अपने बहन के घर जा कर यह व्रत मनाते हैं और उपहार अपने बहन को प्रदान करते हैं.