मधुबनी: बिहार के मुधबनी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चर्चित ऑटो चालक हत्याकांड (Auto Driver Murder Case) को सुलझा लिया है. मधुबनी सदर डीएसपी राजीव कुमार (Madhubani Sadar DSP Rajeev Kumar) ने बताया कि प्रेम प्रंसग में ऑटो चालक की हत्या हुई थी. मामले में आरोपी ऑटो चालक की प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: भागलपुर के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनीता देवी की हत्या, सुपारी देकर कराई गई वारदात
पति ने पत्नी को प्रेमी के संग पकड़ा: जानकारी के अनुसार राजनगर थाना क्षेत्र के परिहारपुर निवासी ऑटो चालक अनिल महतो का अपनी पड़ोसन बबिता देवी के साथ पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने भागने की योजना बना ली. लेकिन हत्या वाले दिन यानि 24 मार्च को जब बबिता ऑटो चालक से मिलने पहुंची, तभी बबिता का पति जगदीश चौधरी ने दोनों को साथ देख लिया. गुस्सा में आकर बबीता के पति ने ऑटो चालक की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद शव को साइकिल पर लादकर 2.3 किमी दूर सोनबारी गांव के एक खेत में फेंक आया.
बचने के लिए पत्थर से कुचला चेहरा: पुलिस से बचने और शव की पहचान न हो सके, इसके लिए मृतक ऑटो चालक का चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कुचल दिया गया. लेकिन शव से कुछ दूर पुलिस ने ऑटो चालक का आधार कार्ड, मोबाइल फोन, ड्राइवरी लाइसेंस, चप्पल और 110 रुपये नकद बरामद कर लिया. मृतक की पहचान होते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पूरा मामले पर से रहस्य का पर्दा उठा गया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने भी अपने अपराध कबूल कर लिए.
यह भी पढ़ें: जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियां फूंकी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP