मधुबनीः बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban in Bihar) है. इसके बाद भी शराब की तस्करी राज्य में लगातार जारी है. शराब तस्करों का हौसला इस कदर बढ़ा है कि तस्कर की गिरफ्तारी के बाद थाना परिसर में पहुंचकर सामूहिक रूप से पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की और थाना परिसर में जमकर तोड़फोड़ किया. हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. मामला मधुबनी जिले के आरएस ओपी थाना का है. पुलिस आरएस ओपी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार सभी हमलावर गिरफ्तार तस्कर को छुड़ान के लिए दवाब बनाने के लिए आये थे.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में शराब की बोतल के साथ फेसबुक लाइव मामला: शराब बेचने के आरोपी को SSP ने दी क्लीन चिट
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरएस ओपी थाना क्षेत्र के पिपराघाट गांव में शराब की तस्करी हो रहा है. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक शराब तस्कर प्रमोद साह को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. इसके बाद तस्कर को छुड़ाने के लिए पिपराघाट गांव से ट्रैक्टर-बाइक और पैदल 2 दर्जन से ज्यादा लोग थाना पहुंच गया और उपद्रव फैलाते हुए 3 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया."-पुरुषोत्तम कुमार, थानाध्यक्ष, आरएस ओपी
थाना में उपद्रव फैलाने के आरोप में कई धरायेः आरएस ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया की शराब तस्कर को छुड़ान के लिए 20-25 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने थाना परिसर में घुसकर उपद्रव किया. इस दौरान एक उपद्रवी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रिंस के निशानदेही पर पुलिस ने राकेश कुमार, शंकर कुमार और संतोष महतो को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और अन्य नामजद अभियुक्त रूपेश साह, संदीप साह, उपेंद्र साह, कृष कुमार साह, राजा साह, अमित कुमार, किशन महतो, बमबम झा, छेदी साह, रंजीत साह, संतोष नेपाली व अन्पय के खिलाफ थाना में तोड़फोड़ और मारपीट के मामला दर्ज किया गया है. मामले में सभी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, दो SI घायल