मधुबनी: राजस्थान के झुनझुनू जिला के रहने वाले 25 वर्षीय युवक जेरी आशीष चौधरी इन दिनों साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ अभियान (cycle chalao paryavaran bachao abhiyan) पर निकले हैं. पर्यावरण बचाने को लेकर जागरुकता लाने के उदेश्य से आशीष चौधरी इस यात्रा पर निकले है. इसी कड़ी में शनिवार को वो झंझारपुर पहुंचे. जहां लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- लखीसराय: पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
साइकिल यात्रा पर आशीष चौधरी: जानकारी के मुताबिक आशीष चौधीर सड़क मार्ग से साइकिल चलाकर गुजरात, एमपी होते हुए यूपी के अयोध्या, अयोध्या से खलीलाबाद, खुशीनगर, रामपुर खजुरिया, मुजफ्फरपुर, होते हुए मधुबनी जिले के झंझारपुर होते हुए फारबिसगंज, बहादुरगंज, सिल्लीगुरी, गुवाहाटी, बोनगाईगांव, दिलापुर, मणिपुर, मयंमार, थाईलैंड, मलेशिया से सिंगापूर तक यात्रा करेंगे.
पर्यावरण बचाने को लेकर लोगों को कर रहे जागरूक: पर्यावरण बचाने को लेकर इस यात्रा के दौरान शनिवार देर शाम आशीष चौधरी झंझारपुर पहुंचे. जहां लोगों ने उनका स्वागत किया. रात्री में आशीष चौधरी ने विश्राम किया. सुबह फारबिसगंज होते हुए सिंगापुर के लिए आशीष वहां से रवाना होंगे. आशीष युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गये हैं.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में सौर ऊर्जा लगाने वाले को दिया जाएगा अनुदान, अधिकारियों ने की बैठक