मधुबनी: ग्रैंड डेमोक्रेटिक गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार अमानुल्लाह खान के समर्थन में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हवाई अड्डा के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 15-15 साल का नारा दे रहे नेताओं ने जनता को ठगने का काम किया है. किसी तरह का कोई विकास नहीं हुआ है. हर सरकार ने यहां की जनता को डरा कर वोट लेने का काम किया है. यहां ना कोई कारखाना खुला है, न ही किसानों की हालत अच्छी हुई है. ना क्राइम पर कंट्रोल हुआ है. हर एक व्यक्ति डरा सहमा हुआ घर से निकलता है कि सुरक्षित हम घर पहुंचेंगे या नहीं. इसलिए जनता से अनुरोध है ऐसे प्रत्याशियों को चुने जो आपके बीच का आपके हर दुख दर्द तकलीफ में आपका साथ निभाए और विकास का काम करें.
ओवैसी ने लोगों से वोट करने की अपील की
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज पार्टियां चुनाव के वक्त में बड़े-बड़े वादे कर रही है. इस तरह से बोली लगाती है कि जनता की वोट की कीमत कुछ नहीं है. ऐसे में आज आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर उनको मुंह तोड़ जवाब देने का काम करें. बिना किसी के बहकावे में आए विकास पुरुष को अपना मत दें. ताकि वह आपके लिए लड़ सके. आपकी आवाज उठा सके और आपको हक दिला सके. इस हिंदुस्तान में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. हिंदुस्तान हमारा है. मौके पर देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज लड़ाई बुराई की अच्छाई से है. इस बीच में जनता को फैसला करना है कि उन्हें किस के साथ जाना है. लोगों को यह निर्णय लेना है कि विकास करने वालों के साथ
जाना है या झूठा वादा करने वालों के साथ जाना है. उन्होंने कहा कि 15 साल के शासन ने जनता को बहकावे और झांसे में डालकर सिर्फ ठगा है.