मधुबनी: श्रमिक एक्सप्रेस से बिहार के श्रमिकों, प्रवासियों का आना लगातार जारी है. प्रवासियों के आने से कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. आम जनता, प्रवासियों के साथ-साथ अब प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे है. अपर समाहर्ता ने जिले के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के नाम पत्र जारी किया है.
'समाहरणालय के सभी कर्मियों की जांच कराई जाए'
जारी किए गए पत्र में सभी प्रशासनिक कार्यालयों में कार्यरत अफसरों और कर्मियों को कोरोना जांच के लिए निर्देशित किया गया है. पत्र में अपर समाहर्ता ने समाहरणालय और सदर अनुमंडल कार्यालय के सभी पदाधिकारी, कर्मचारियों के कोरोना की जांच की आवश्यकता बताई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना जांच की जरुरत महसूस की जा रही है. इस आलोक में मधुबनी जिला समाहरणालय के सभी कर्मियों की जांच कराई जाए.
1845 सैंपल की हुई जांच
जिले में अब तक 1845 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 1570 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. 187 की रिपोर्ट पॉजिटिव है और 22 कोरोना संक्रमित 22 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. जबकि बाकी लोगो की रिपोर्ट पेंडिंग है. जिले में अब तक 187 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.