ETV Bharat / state

5 साल पहले हुई थी शादी... अब इस हालत में मिली लाश, परिजन बोले- मार दिया रे... - patna crime

मधुबनी जिले की रहने वाली एक महिला की लाश उसी के कमरे से लटकते हुए मिला है. बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

murdered for dowry
murdered for dowry
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 9:30 AM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी की रहने वाली एक महिला की लाश ( Body Of Woman ) उसी के कमरे से लटकते हुए मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, मधुबनी नगर के लहेरियागंज की रहने वाले किशोर कुमार खंडेलवाल की छोटी बेटी गुंजेश्वरी देवी की लाश ससुराल पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा में उसके कमरे से लटकते हुए मिला. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज नहीं मिलने पर उसकी हत्या ( Murdered For Dowry ) कर दी.

ये भी पढ़ें- पहले किया बहू का कत्ल, अब मायके वालों को दे रहा ये धमकी

वहीं, परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने मृतका के पति, मधुबनी जिले के फूलपरास मे सांख्य्की विभाग का कर्मी निशिकांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के भाई अमरनाथ अमर का कहना है कि आत्महत्या की सूचना पर जब वहां पहुंचा तो उसकी बहन पंखे के हुक से झूल रही थी, लेकिन उसका पैर पलंग पर था.

उसका आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज प्रताड़ना में उसकी हत्या कर शव को पंखे के हुक से टांग दिया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि कमरे से प्रताड़ना से जुड़ा सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने की बात लिखी गई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- दहेज हत्या: 1 घंटे में 3 बहाने- 'आपकी लड़की बीमार है...उसे करंट लगा है...उसने फांसी लगा ली है'

मृतका के परिजनों ने बताया कि बेटी गुंजेश्वरी की शादी पांच साल पहले धूमधाम से पटना के निशिकांत कुमार, जो सांख्य्की विभाग में कार्यरत हैं, उनसे हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. एक लड़का जिसका उम्र 11 माह एवं एक लड़की ( 4 ) है, जो मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है.

परिजनों के अनुसार, इसी बच्ची के इलाज के लिए राशि की मांग की जा रही थी, जो हमसे बन रहा था, वह राशि हम खर्च भी कर रहे थे. दामाद के द्वारा अधिक राशि की मांग की जाने लगी, जो देने में हमलोग असमर्थ थे. इस कारण विवाद बढ़ता गया और ससुराल में बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा और अंत में उसकी हत्या कर दी गई.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी की रहने वाली एक महिला की लाश ( Body Of Woman ) उसी के कमरे से लटकते हुए मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, मधुबनी नगर के लहेरियागंज की रहने वाले किशोर कुमार खंडेलवाल की छोटी बेटी गुंजेश्वरी देवी की लाश ससुराल पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा में उसके कमरे से लटकते हुए मिला. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज नहीं मिलने पर उसकी हत्या ( Murdered For Dowry ) कर दी.

ये भी पढ़ें- पहले किया बहू का कत्ल, अब मायके वालों को दे रहा ये धमकी

वहीं, परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने मृतका के पति, मधुबनी जिले के फूलपरास मे सांख्य्की विभाग का कर्मी निशिकांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के भाई अमरनाथ अमर का कहना है कि आत्महत्या की सूचना पर जब वहां पहुंचा तो उसकी बहन पंखे के हुक से झूल रही थी, लेकिन उसका पैर पलंग पर था.

उसका आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज प्रताड़ना में उसकी हत्या कर शव को पंखे के हुक से टांग दिया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि कमरे से प्रताड़ना से जुड़ा सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने की बात लिखी गई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- दहेज हत्या: 1 घंटे में 3 बहाने- 'आपकी लड़की बीमार है...उसे करंट लगा है...उसने फांसी लगा ली है'

मृतका के परिजनों ने बताया कि बेटी गुंजेश्वरी की शादी पांच साल पहले धूमधाम से पटना के निशिकांत कुमार, जो सांख्य्की विभाग में कार्यरत हैं, उनसे हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. एक लड़का जिसका उम्र 11 माह एवं एक लड़की ( 4 ) है, जो मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है.

परिजनों के अनुसार, इसी बच्ची के इलाज के लिए राशि की मांग की जा रही थी, जो हमसे बन रहा था, वह राशि हम खर्च भी कर रहे थे. दामाद के द्वारा अधिक राशि की मांग की जाने लगी, जो देने में हमलोग असमर्थ थे. इस कारण विवाद बढ़ता गया और ससुराल में बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा और अंत में उसकी हत्या कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.