मधुबनी: जिले में एक औरत के अपने ही पति से अप्राकृतिक यौनाचार से परेशान होकर मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने उसके पति सहित जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को जेल भेज दिया गया है.
पीड़िता की शादी दस साल पहले हुई थी. उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति अप्राकृतिक यौनाचार करता था, जिसकी वजह से आज तक एक बच्चा नहीं हो सका. इसको लेकर उसके सास-ससुर ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इससे परेशान होकर महिला ने अपने पति, ससुर और जेठ के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पीड़िता सहरसा जिले की रहने वाली है.
पति और जेठ गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला के पति सहित जेठ को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन ससुर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है.