मधुबनी: गर्मी शुरु होते ही जिले में अगलगी की घटनाओं में वृद्धि हो गई है. ताजा मामला घोघरडीहा प्रखंड का है जहां 8 घरों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. सीओ ने कहा कि पीड़ितों को सरकार द्वारा तय मुआवजा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : मधुबनी में सिलेंडर ब्लास्ट से मां और बच्चे की मौत, दूसरा बच्चा झुलसा
लाखों का नुकसान
घटना घोघरडीहा के सरौती पंचायत के शत्रुपट्टी गांव वार्ड नंबर 12 की है. 8 घरों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. घर में रखे जेवर, कैश ,ट्रैक्टर जल कर राख हो गया.सभी ग्रमीणों ने आग को काबू करने के लिए बगल के पोखरा से पंम्पसेट के द्वारा पानी निकालकर आग को काबू करने में कामयाबी मिली है. अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें : मधुबनी के त्रिहुता गांव में लगी आग, प्रशासन से मदद की गुहार
पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
ग्रामीणों ने बताया कि अचानक जलने की गंध से नींद खुली तो देखते हैं घर में आग लगी है हमलोग चिल्लाकर घर से भागें तब तक तो भीषण आग लग चुकी थी ग्रामीणों को आस पड़ोस के लोगों को जगाने पर ग्रामीणों द्वारा बगल के पोखरा से पंम्पीसेट से पानी निकाल कर आग पर काबू पाया गया है. सीओ ने बताया कि जांच कराकर सरकार की ओर से जो भी मुआवजा होगा हरसंभव दिया जायेगा.