मधुबनीः जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के बीच एक राहत भरी खबर आई है. सोमवार को पांच मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई. जिसमें एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है. सभी को कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई. इस दौरान सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे.
14 दिनों तक रहेंगे होम क्वारंटीन
जिले के बेनीपट्टी कोविड केयर सेंटर में इलाजरत 5 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी. जिसके बाद सभी को वहां से ताली बजाकर और माला पहनाकर विदाई दी गई. इस दौरान सभी को एक प्रमाण पत्र दिया गया. सभी मरीजों को एंबुलेंस से उनके घरों तक पहुंचाया गया. फिलहाल सभी को अपने-अपने घरों पर 14 दिनों तक होम क्वारंटीन रहना होगा
72 मरीज हो चुके स्वस्थ
जिले में अभी तक कुल 192 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से इलाज के बाद 72 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं. बाकी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बता दें कि मधुबनी सहित पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच संक्रमितों के ठीक होने की खबर से लोग राहत महसूस कर रहे हैं.