ETV Bharat / state

मधुबनीः 2.6 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - Hemp recovered in Madhubani

लदनिया थाना क्षेत्र से एसएसबी जवानों ने 2 किलो 600 ग्राम नेपाली गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

मधुबनी
मधुबनी
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 10:49 PM IST

मधुबनीः इंडो-नेपाल सीमा इलाके में तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एसएसबी जवानों ने शुक्रवार को छापेमीरी कर 2 किलो 600 ग्राम नेपाली गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की.

न्यायिक हिरासत में भेजे गए गिरफ्तार तस्कर
लौकहा एसएसबी एसआई मृगेन्द्र सिंह ने लदनियां बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे छापेमारी कर तस्करों को पकड़ा है. उसके बाद लदनियां थाने में मृगेन्द्र सिंह आवेदन पर केस दर्ज किया और गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः 'हाथी' की सवारी छोड़ अब 'तीर' चलाएंगे जमां खान, नीतीश की मौजूदगी में JDU में हुए शामिल

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
मृगेन्द्र सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि लदनियां मुख्य बाजार निवासी संजय यादव नेपाली गांजे की तस्करी करता है. जिसका लिंक ललमनियां पुलिस ओपी क्षेत्र के डूबरबोना गांव के गांजा तस्कर मो. सदरे आलम और मो. अफजल से है. जिसेक बाद उन्होंने टीम गठित कर कार्रवाई की.

मधुबनीः इंडो-नेपाल सीमा इलाके में तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एसएसबी जवानों ने शुक्रवार को छापेमीरी कर 2 किलो 600 ग्राम नेपाली गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की.

न्यायिक हिरासत में भेजे गए गिरफ्तार तस्कर
लौकहा एसएसबी एसआई मृगेन्द्र सिंह ने लदनियां बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे छापेमारी कर तस्करों को पकड़ा है. उसके बाद लदनियां थाने में मृगेन्द्र सिंह आवेदन पर केस दर्ज किया और गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः 'हाथी' की सवारी छोड़ अब 'तीर' चलाएंगे जमां खान, नीतीश की मौजूदगी में JDU में हुए शामिल

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
मृगेन्द्र सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि लदनियां मुख्य बाजार निवासी संजय यादव नेपाली गांजे की तस्करी करता है. जिसका लिंक ललमनियां पुलिस ओपी क्षेत्र के डूबरबोना गांव के गांजा तस्कर मो. सदरे आलम और मो. अफजल से है. जिसेक बाद उन्होंने टीम गठित कर कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.