मधुबनी: जिले में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 26 से 29 हो गई. 24,26 और 29 साल के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
तीन पॉजिटिव मरीजों में से दो खुटौना के क्वॉरेंटाइन केंद्र से वही तीसरा शख्स घोघरडीहा के क्वॉरेंटाइन केंद्र से पॉजिटिव पाया गया. दो व्यक्ति अहमदाबाद से आए थे और एक व्यक्ति दिल्ली से. तीन नए पॉजिटिव केस सामने आने से लोगों में डर समा गया है.
1111 सैंपल में से 29 केस पॉजिटिव
डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने लोगों से घरों में रहने एवं मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की है. जिले में 11 मई 2020 तक कुल 1111 सैंपल की जांच हुई, जिसमे अभी तक 869 केस नेगेटिव, 29 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 213 की रिपोर्ट पेंडिंग है.