मधुबनी: जिले में पुलिस ने 3 लोगों को संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया. यह तीनों बिना नंबर वाली बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 16 पुड़िया स्मैक ,6 ATM कार्ड और दो मोबाइल सहित एक बिना नंबर की अपाचे बाइक भी बरामद किया है. इन बदमाशों के नाम कई थानों में केस दर्ज है.
नशा करते हुए तीन लोगों को किया पुलिस ने गिरफ्तार
दरअसल, मुजफ्फरपुर की एक बिना नंबर की पल्सर बाइक पर तीन लोगों को पुलिस ने नशा करते हुए गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ करने पर पता चला कि इन सबका पहले से अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने बताया की गिरफ्तार मंगल चौधरी, बादल यादव और अजय साह की मधुबनी पुलिस को कई मामलो में तलाश थी.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी मधुबनी पुलिस ने मुजफरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र से की. पुलिस ने बताया कि इन सभी के ऊपर कार्रवाई करने के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.