मधुबनी: जिले के रेलवे स्टेशन रोड स्थित हनुमान प्रेम मंदिर की 23वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस हनुमान प्रेम मंदिर की स्थापना 23 वर्ष पूर्व हूई है. स्थापना काल से ही भगवान हनुमान की जयंती हर वर्ष इस मंदिर में धूमधाम से मनाई जाती है.
प्रत्येक वर्ष जयंती का आयोजन
हनुमान प्रेम मंदिर के पंडित किशोरी शरण ने बताया कि भगवान हनुमान के बिना भगवान राम कहां और भगवान राम के बिना भगवान हनुमान कहां. हनुमान प्रेम मन्दिर में भगवान हनुमान की जयंती प्रत्येक वर्ष की तरह इसबार भी धूमधाम से मनाई जा रही है. मंदिर की आकर्षक रूप से साज-सज्जा की गई है. श्रद्धालु भगवान हनुमान का दर्शन कर पूजा-पाठ कर रहे हैं.
कलश की स्थापना
मंदिर में साधु-संत के भंडारे के साथ शांति कलश की स्थापना की गई और ध्वजारोहण किया गया. भगवान हनुमान की दीपों से आरती की गई. इसके साथ ही भक्तों के माध्यम से प्रसाद चढ़ाया जा रहा है. विशेष रूप से हनुमान प्रेम मन्दिर के सचिव सचिव राजू कुमार राज की देखरेख में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाना है.