ETV Bharat / state

बाढ़ के पानी में डूबा युवक, शव की तलाश में जुटा प्रशासन - बाढ़

उच्चैठ के बधार में बाढ़ के पानी में एक 18 वर्षीय युवक डूब गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

madhubani
madhubani
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 11:05 PM IST

मधुबनी: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. हर जगह पानी भर गया है. इस कारण लोगों को कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के उच्चैठ बिरौली मुख्य पथ का है. यहां बाढ़ के पानी में एक 18 वर्षीय युवक डूब गया.

मृतक की पहचान बिरौली गांव निवासी रामदयाल यादव के 18 वर्षीय पुत्र मिंटू यादव युवक के रूप में हुई. परिजन ने बताया कि गांव के सुजीत यादव के साथ मिंटू यादव उच्चैठ जा रहा था. सड़कों पर चार-पांच फीट तक बाढ़ का पानी भरा हुआ है. इसा रास्ते को दोनों युवक पार कर रहे थे. तभी अचानक सुजीत यादव का पैर फिसल गया, जिसे बचाने के लिए मिंटू यादव पानी में उतर गया. इस दौरान सुजीत तो पानी से बाहर आ गया, लेकिन मिंटू यादव पानी की तेज धारा में बह गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. प्रशासनिक पहल नहीं होने के कारण शव की खोजबीन शुरू नहीं हुई थी. जिससे परिजन काफी आक्रोशित दिखे. हालांकि मामले में बेनीपट्टी अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गोताखोर को घटनास्थल पर भेजा गया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मधुबनी: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. हर जगह पानी भर गया है. इस कारण लोगों को कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के उच्चैठ बिरौली मुख्य पथ का है. यहां बाढ़ के पानी में एक 18 वर्षीय युवक डूब गया.

मृतक की पहचान बिरौली गांव निवासी रामदयाल यादव के 18 वर्षीय पुत्र मिंटू यादव युवक के रूप में हुई. परिजन ने बताया कि गांव के सुजीत यादव के साथ मिंटू यादव उच्चैठ जा रहा था. सड़कों पर चार-पांच फीट तक बाढ़ का पानी भरा हुआ है. इसा रास्ते को दोनों युवक पार कर रहे थे. तभी अचानक सुजीत यादव का पैर फिसल गया, जिसे बचाने के लिए मिंटू यादव पानी में उतर गया. इस दौरान सुजीत तो पानी से बाहर आ गया, लेकिन मिंटू यादव पानी की तेज धारा में बह गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. प्रशासनिक पहल नहीं होने के कारण शव की खोजबीन शुरू नहीं हुई थी. जिससे परिजन काफी आक्रोशित दिखे. हालांकि मामले में बेनीपट्टी अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गोताखोर को घटनास्थल पर भेजा गया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.