मधेपुरा: बिहार का देवघर कहे जाने वाला सिंहेश्वर स्थित बाबा भोले के मंदिर के आसपास गंदगी का अंबार लगा रहता है. इससे यहां आने वाले श्रध्दालुओं को काफी परेशानी होती है. शिवरात्रि के पहले ही यहां एक महीने तक बिहार सरकार की तरफ से मेला लगाया जाता है. इस मेले में देश ही नहीं विदेशी श्रध्दालु भी शिरकत करते हैं.
मंदिर के अगल बगल और परिसर से सटे सड़क के किनारे गंदगी का ढेर लगा है. जिसपर जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है. बाहर से पूजा अर्चना करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी को पार कर आना जाना पड़ता है. यहां स्थित आस पड़ोस के दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से कूड़ा कचरा फेंका जाता है. इससे मंदिर के आसपास फैल रही गंदगी का अंदाजा न प्रशासन को है न ही लोगों को.
श्रध्दालुओं का कहना है कि शिवरात्रि मेले के आयोजन में एक माह भी नहीं बचे हैं और मंदिर के आसपास इतनी गंदगी फैली हुई है. मंदिर में पूजा करने आने वाले लोगों को कचरे के ढेर को पार कर मंदिर आना पड़ता है. लोगों का कहना है कि मंदिर के पास ही सरकारी कार्यालय और पुलिस थाना है, लेकिन प्रशासन इस गंदगी से पार पाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही. प्रशासन को कुड़ा डंपिग का एक स्थान सुनिश्चित करना चाहिए. जिससे आसपास के लोग यहां कुड़ा ना डाले. इसके साथ ही उन लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो यहां कचरा फैला रहे हैं.