ETV Bharat / state

जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप - मधेपुरा सदर प्रखंड

मृतक के पति ने बताया कि पैसे नहीं मिलने पर स्वास्थ्य कर्मी मरीज को बिना दवा के ही सलाइन लगाकर गायब हो गए. इससे मेरी पत्नी को काफी ठंड लगने लगी. इसकी सूचना ड्यूटी में तैनात चिकित्सक और कर्मियों को दी गई, लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली.

madhepura
madhepura
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 1:35 PM IST

मधेपुराः जिले में एक महिला बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की भेंट चढ़ गई. मामला मधेपुरा सदर अस्पताल का है, जहां चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही के कारण दो बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इलाज के अभाव में महिला की मौत हुई है.

जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
मृतक की पहचान मधेपुरा सदर प्रखंड के बरमोत्तर गांव की रहने वाली महिला गंगिया देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि परिजनों ने प्रसव का समय पूरा होने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. शनिवार की रात गंगिया देवी की नॉर्मल डिलवरी हुई और उसने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य थे.

"स्वास्थ्य कर्मी प्रसव के बाद पैसे की मांग करने लगे. मैने बताया कि मैं गरीब हूं मेरे पास पैसे नहीं है. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मी गुस्से में आकर इलाज में लापरवाही करने लगे."- मिथिलेश कुमार, मृतक का पति

महिला की मौत

लापरवाही के कारण मौत
मृतक के पति ने बताया कि पैसे नहीं मिलने पर स्वास्थ्य कर्मी मरीज को बिना दवा के ही सलाइन लगाकर गायब हो गए. इससे मेरी पत्नी को काफी ठंड लगने लगी. इसकी सूचना ड्यूटी में तैनात चिकित्सक और कर्मियों को दी गई, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. इससे गंगिया देवी की मौत हो गई. बता दें कि महिला की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल से चिकित्सक और कर्मी फरार हो गए.

मधेपुराः जिले में एक महिला बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की भेंट चढ़ गई. मामला मधेपुरा सदर अस्पताल का है, जहां चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही के कारण दो बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इलाज के अभाव में महिला की मौत हुई है.

जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
मृतक की पहचान मधेपुरा सदर प्रखंड के बरमोत्तर गांव की रहने वाली महिला गंगिया देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि परिजनों ने प्रसव का समय पूरा होने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. शनिवार की रात गंगिया देवी की नॉर्मल डिलवरी हुई और उसने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य थे.

"स्वास्थ्य कर्मी प्रसव के बाद पैसे की मांग करने लगे. मैने बताया कि मैं गरीब हूं मेरे पास पैसे नहीं है. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मी गुस्से में आकर इलाज में लापरवाही करने लगे."- मिथिलेश कुमार, मृतक का पति

महिला की मौत

लापरवाही के कारण मौत
मृतक के पति ने बताया कि पैसे नहीं मिलने पर स्वास्थ्य कर्मी मरीज को बिना दवा के ही सलाइन लगाकर गायब हो गए. इससे मेरी पत्नी को काफी ठंड लगने लगी. इसकी सूचना ड्यूटी में तैनात चिकित्सक और कर्मियों को दी गई, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. इससे गंगिया देवी की मौत हो गई. बता दें कि महिला की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल से चिकित्सक और कर्मी फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.