मधेपुराः जिले में एक पेड़ से अचानक पानी टपकने की बात सामने आई, जिसके बाद उसे देखने वालों की भीड़ जुटने लगी. लोगों के लिए ये वाकया रहस्य बना हुआ है. उन्हें लगता है कि इस पानी से कोरोना वायरस से बचाव हो सकता है.
मुरलीगंज प्रखंड का मामला
मामला मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे मुरलीगंज पंचायत के कोल्हाई पट्टी गांव का है. पेड़ से पानी रिसने की जानकारी इलाके में आग की तरह फैली. देखते ही देखते यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसको लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
पेड़ के पास जुटी भीड़ को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रहा. सैकड़ों लोग पेड़ के करीब जाकर टपकते हुए पानी को अपने हाथों पर लेने लगे. इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी गई, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई सुध नहीं लिया गया.
अंधविश्वास पर नहीं दें ध्यान
मुरलीगंज पंचायत की मुखिया डॉ. लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि लोगों को ऐसे अंधविश्वास पर ध्यान नहीं देना चाहिए. कोरोना संकट के समय में हमें लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.