मधेपुरा: जिले में हर्ष फायरिंग (Harsh firing) की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मधेपुरा (Madhepura) उदाकिशुनगंज थाना के सुखासन गांव का है. जिसमें एक व्यक्ति की घायल होने की भी बात सामने आ रही है. बता दें कि इस घटना का वीडियो भी वायरल (Viral Video) हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें- नौबतपुर में बार-बालाओं के डांस में फायरिंग, फंस गई तमंचे में गोली...जानें फिर क्या हुआ?
बता दें कि सुखासन पंचायत में करीब 8 दिन पहले एक शादी समारोह में जम कर हर्ष फायरिंग हुई. डीजे के धुन पर नाचते लोगों के बीच अलग-अलग हथियार से कई बार फायर की गई. बताया जाता है कि इस हवाई फायरिंग में एक व्यक्ति भी घायल हो गया है.
हालांकि इस मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है. गौरतलब है कि आये दिन जिले में कहीं न कही लोगों का अवैध हथियार से प्रदर्शन करने का वीडियो या फोटो वायरल हो ही जाता है. अब सुखासन गांव का वीडियो वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें- ख़बर का असर : BJP नेता के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग करने वाला अरविंद झा गिरफ्तार
ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.