मधेपुरा: शनिवार को दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर पूर्णिया-सहरसा सवारी गाड़ी में चढ़ने के दौरान एक 70 वर्षीय वृद्ध दुर्घटना का शिकार हो गए. जिसमें उसका बायां हाथ कट गया. प्लेटफार्म एक पर चलती गाड़ी में चढ़ने के दौरान हादसा हुआ. घायल को रेलवे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
चलती ट्रेन में चढ़ने के कारण हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार जिले के दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर धीमी चल रही पूर्णिया-सहरसा सवारी गाड़ी में चढ़ने के दौरान एक 70 वर्षीय वृद्ध दुर्घटना के शिकार हो गया. जिसमें उसका बायां हाथ कट गया. वहीं, सूचना पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक पारसनाथ मिश्रा और रेलवे पुलिस हवलदार केएन सरदार ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल का इलाज चल रहा है.
'घायल वृद्ध की नहीं हो सकी पहचान'
मामले में सदर अस्पताल के डॉ. यश ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना में उनका बायां हाथ कट गया है. फिलहाल जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं, स्टेशन अधीक्षक पारसनाथ मिश्र ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल को मधेपुरा सदर अस्पताल लाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक घायल वृद्ध की पहचान नहीं की जा सकी है.