मधेपुरा: जिले के चौसा प्रखंड में कार और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती करवाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- कार और बाइक में टक्कर, लोगों ने कार सवार की जमकर की धुनाई
बताया जा रहा है कि चौसा प्रखंड मुख्यालय से किशोर जायसवाल और कृष्ण कुमार बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एसएच-58 विजय घाट मेन रोड पर उदाकिशुनगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे सीधी टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए. वहीं, कार ड्राइवर नशे में धुत बताए जा रहे हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.