मधेपुरा: पूरे देश में लागू लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी एक बड़ा संकट बनकर खड़ा हो गया है, लेकिन इसी बीच मौसम की मार ने किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी बेहाल कर दिया है. तेज आंधी और मूसलाधार बारिश की वजह से मधेपुरा जिले के सुखासन में घर की छत पर लगा एल्बेस्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी वजह से एक परिवार का आशियाना तबाह हो गया.
तेज आंधी और मुसलाधार बारिश की वजह से मधेपुरा जिले के सुखासन चकला वार्ड संख्या 11 में घर की छत पर लगा एल्बेस्टर पूरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य से संबंधित सभी चीजें बंद हैं. जिसकी वजह से टूटे हुए छत की मरम्मत कराना परिवार के लिए मुश्किल हो रहा है. घर के मुखिया अनिल कुमार दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. लॉक डाउन की वजह से आय का स्रोत भी प्रभावित हो चुका है.
पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि तेज आंधी की वजह से हमारे साथ यह दुर्घटना हुई है. हम सभी घर के सदस्य पलंग के नीचे छुप कर किसी तरीके से अपनी जान बचा पाए, लेकिन हमारे घर पर लगी छत हमसे छिन गाई. मैं मजदूरी करता हूं, लेकिन फिलहाल वह भी बंद है. अब तक कोई भी अधिकारी हमारी सुध लेने नहीं पहुंचा है.