ETV Bharat / state

Lockdown Effect: सामूहिक अनुष्ठानों पर रोक लगने से टेंट कारोबार ठप, संचालक मायूस - टेंट कारोबार पर लॉकडाउन का प्रभाव

लॉकडाउन के कारण शादी, विवाह और अन्य आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिस कारण टेंट व्यवसाय ठप हो गया है. संचालक निराश होकर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

टेंट कारोबार पर लॉकडाउन का प्रभाव
टेंट कारोबार पर लॉकडाउन का प्रभाव
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 9:22 AM IST

मधेपुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया. जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर शादी, विवाह और अन्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लग गया. ताकि एक जगह लोगों का जमावड़ा न हो और कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सके. इस कारण टेंट कारोबारियों की हालत बेहद खस्ता हो गई है. उनके सामने आर्थिक संकट आन पड़ी है.

टेंट संचालकों की मानें तो अब उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. उनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है. वहीं, टेंट हाउस में कार्य करने वाले मजदूर और अन्य कर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संचालक चाह कर भी उन्हें पैसे नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में वे अब अपने घर लौट रहे हैं.

madhepura
टेंट कारोबार पर लॉकडाउन का प्रभाव

टेंट संचालक ने सुनाई आपबीती
मधेपुरा के एक टेंट संचालक सुधांशु कुमार ने बताया कि वे पिछले एक दशक से टेंट का काम कर रहे हैं. 25 लाख लागत लगाकर उन्होंने व्यापार शुरू किया था. 3 दर्जन से अधिक कर्मचारी उनके यहां कार्य कर अपना परिवार चलाया करते थे. लेकिन, लॉकडाउन के कारण टेंट व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है. आर्थिक स्थिति इस कदर चरमराई है कि दोबारा पटरी पर आने में कई साल लग जाएंगे.

madhepura
मायूस टेंट संचालक ने बताई आपबीती

'इस साल तो शायद ही होगी अच्छी आमदनी'
टेंट व्यापारियों में इस कदर मायूसी है कि उन्होंने इस साल आमदनी की आस ही छोड़ दी है. उनका कहना है कि अब संभावना कि कोरोना और लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी आयोजन, अनुष्ठान कम ही होंगे. लोग डरे हुए हैं. अगर शादी-ब्याह हुए भी तो कम भीड़-भाड़ में ज्यादा धूम-धाम से नहीं करेंगे. ऐसे में इस साल बाद ही व्यापार पटरी पर आएगा.

मधेपुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया. जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर शादी, विवाह और अन्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लग गया. ताकि एक जगह लोगों का जमावड़ा न हो और कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सके. इस कारण टेंट कारोबारियों की हालत बेहद खस्ता हो गई है. उनके सामने आर्थिक संकट आन पड़ी है.

टेंट संचालकों की मानें तो अब उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. उनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है. वहीं, टेंट हाउस में कार्य करने वाले मजदूर और अन्य कर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संचालक चाह कर भी उन्हें पैसे नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में वे अब अपने घर लौट रहे हैं.

madhepura
टेंट कारोबार पर लॉकडाउन का प्रभाव

टेंट संचालक ने सुनाई आपबीती
मधेपुरा के एक टेंट संचालक सुधांशु कुमार ने बताया कि वे पिछले एक दशक से टेंट का काम कर रहे हैं. 25 लाख लागत लगाकर उन्होंने व्यापार शुरू किया था. 3 दर्जन से अधिक कर्मचारी उनके यहां कार्य कर अपना परिवार चलाया करते थे. लेकिन, लॉकडाउन के कारण टेंट व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है. आर्थिक स्थिति इस कदर चरमराई है कि दोबारा पटरी पर आने में कई साल लग जाएंगे.

madhepura
मायूस टेंट संचालक ने बताई आपबीती

'इस साल तो शायद ही होगी अच्छी आमदनी'
टेंट व्यापारियों में इस कदर मायूसी है कि उन्होंने इस साल आमदनी की आस ही छोड़ दी है. उनका कहना है कि अब संभावना कि कोरोना और लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी आयोजन, अनुष्ठान कम ही होंगे. लोग डरे हुए हैं. अगर शादी-ब्याह हुए भी तो कम भीड़-भाड़ में ज्यादा धूम-धाम से नहीं करेंगे. ऐसे में इस साल बाद ही व्यापार पटरी पर आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.