मधेपुरा: शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मधेपुरा में स्कूल का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने मधेपुरा जिला मुख्यालय के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. सहरसा से मधेपुरा जाने के दौरान सबसे पहले रास्ते में उन्होंने विद्यालय इंदिरा आवास मठाही का निरीक्षण किया. इसके बाद गणेश स्थान में स्कूल का जायजा लिया. वहीं मधेपुरा जिला मुख्यालय पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले भिरखी स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में वर्ग कक्ष और शौचालय आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्लास रूम में बच्चों से कई सवाल भी पूछे.
केके पाठक ने लिया स्कूल की व्यवस्था का जायजा: निरीक्षण की सूचना पहले मिल जाने से सभी स्कूल में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी और अन्य दिनों की भांति बच्चों की उपस्थिति भी अधिक रही. निरीक्षण के दौरान केके पाठक ने कक्षाओं में बेंच की कमी को लेकर अधिकारियों को छात्रों के लिए बेंच और डेस्क मुहैया करने का आदेश दिया. साथ ही केशव कन्या प्लस टू विद्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने स्कूल के विकास मद की राशि से स्कूल में जो भी कमी है, उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
छात्रों की उपस्थिति और व्यवस्था से केके पाठक खुश: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बारी-बारी से सभी क्लासरूम, स्मार्ट क्लासरूम और प्रयोगशाला का भी जायजा लिया. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य को कई निर्देश दिए. डायट में चल रहे प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण का भी जायजा लिया. साथ ही उन्होंने प्रधानाध्यापकों से स्कूल की व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी पूछे. उन्होंने प्रधानाध्यापकों से पूछा कि अब स्कूल में सभी शिक्षक नियमित आ रहे हैं कि नहीं? शिक्षक स्कूल आने में कोई बहाना तो नहीं बना रहे हैं? प्रधानाध्यापकों ने सभी शिक्षकों के समय पर आने की बात कही.
शिक्षकों ने केके पाठक के साथ सेल्फी ली: निरीक्षण के दौरान केके पाठक सभी स्कूलों की व्यवस्था से काफी खुश दिखे. इस दौरान एक तरफ जहां ऑटोग्राफ के लिए छात्राएं उत्सुक दिखीं, वहीं स्कूल के शिक्षकों ने भी खूब सेल्फी ली. केके पाठक ने स्कूलों में शौचालय की साफ-सफाई स्मार्ट क्लास रूम को और डेवलप करने प्रयोगशाला में उपकरणों की संख्या बढ़ाने सहित अन्य कमियों को दूर करने का निर्देश भी दिया.