ETV Bharat / state

Watch Video: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों से उठा भरोसा! तांत्रिक करते हैं इलाज, वार्ड में लगता है झाड़-फूंक का मेला - Madhepura News

Bihar News: बिहार के मधेपुरा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तांत्रिक सदर अस्पताल के मरीज वार्ड में झाड़-फूंक कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हो रही है, देखें वीडियो.

मधेपुरा सदर अस्पताल परिसर में झाड़ फूंक
मधेपुरा सदर अस्पताल परिसर में झाड़ फूंक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 7:04 PM IST

मधेपुरा सदर अस्पताल परिसर में झाड़ फूंक

मधेपुराः दुनिया चांद पर पहुंच गई है और लोग आज भी झाड़-फूक (Jhan Phunk In Madhepura Sadar Hospital) में विश्वास रखते हैं. ऐसा ही मामला बिहार के मधेपुरा से सामने आया है. यहां के सरकारी अस्पताल में मरीजों को डॉक्टरों पर से भरोसा उठ चुका है. अस्पताल के वार्ड में डॉक्टर के बदले तांत्रिक इलाज करते देखे जाते हैं. मधेपुरा सदर अस्पताल परिसर में झाड़ फूंक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

डॉक्टर के सामने झाड़-फूंक : इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक तांत्रिक मरीज का सिर पकड़ कर मंत्र पढ़ता है और इसके बाद फूंक मार देता है. हैरानी की बात यह है कि तांत्रिक के पीछे डॉक्टर भी खड़े हैं. हालांकि जब इस बारे में अस्पताल के डॉक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे मरीज को समझाने के लिए गए थे कि अस्पताल परिसर में ऐसा नहीं करें.

"एक मरीज का झाड़ फूंक किया जा रहा था. जानकारी मिलने के बाद उक्त व्यक्ति को वार्ड से भगा दिया गया है. मरीज को भी हिदायत दी गई है कि अस्पताल परिसर में इस तरह का काम नहीं चलेगा." -डॉ मनोज कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल मधेपुरा

स्वास्थ्य मंत्री से एक्शन की मांग : मामला सुबह 11 बजे का बताया जा रहा है. दरअसल, अस्पताल में एक बुजुर्ग इलाज के लिए भर्ती है, लेकिन तबियत में सुधार नहीं होते देख उसने तांत्रिक को बुला लिया और बेड पर ही झाड़फूंक करवाने लगा. इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद मधेपुरा के भाजपा नेता ने तेजस्वी प्रसाद यादव से एक्शन लेने की मांग की है. कहा कि अब ये दिन देखना पड़ रहा है. मरीज को बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा नहीं है.

मधेपुरा सदर अस्पताल परिसर में झाड़ फूंक

मधेपुराः दुनिया चांद पर पहुंच गई है और लोग आज भी झाड़-फूक (Jhan Phunk In Madhepura Sadar Hospital) में विश्वास रखते हैं. ऐसा ही मामला बिहार के मधेपुरा से सामने आया है. यहां के सरकारी अस्पताल में मरीजों को डॉक्टरों पर से भरोसा उठ चुका है. अस्पताल के वार्ड में डॉक्टर के बदले तांत्रिक इलाज करते देखे जाते हैं. मधेपुरा सदर अस्पताल परिसर में झाड़ फूंक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

डॉक्टर के सामने झाड़-फूंक : इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक तांत्रिक मरीज का सिर पकड़ कर मंत्र पढ़ता है और इसके बाद फूंक मार देता है. हैरानी की बात यह है कि तांत्रिक के पीछे डॉक्टर भी खड़े हैं. हालांकि जब इस बारे में अस्पताल के डॉक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे मरीज को समझाने के लिए गए थे कि अस्पताल परिसर में ऐसा नहीं करें.

"एक मरीज का झाड़ फूंक किया जा रहा था. जानकारी मिलने के बाद उक्त व्यक्ति को वार्ड से भगा दिया गया है. मरीज को भी हिदायत दी गई है कि अस्पताल परिसर में इस तरह का काम नहीं चलेगा." -डॉ मनोज कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल मधेपुरा

स्वास्थ्य मंत्री से एक्शन की मांग : मामला सुबह 11 बजे का बताया जा रहा है. दरअसल, अस्पताल में एक बुजुर्ग इलाज के लिए भर्ती है, लेकिन तबियत में सुधार नहीं होते देख उसने तांत्रिक को बुला लिया और बेड पर ही झाड़फूंक करवाने लगा. इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद मधेपुरा के भाजपा नेता ने तेजस्वी प्रसाद यादव से एक्शन लेने की मांग की है. कहा कि अब ये दिन देखना पड़ रहा है. मरीज को बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा नहीं है.

"सरकारी अस्पताल और डॉक्टरों पर भरोसा नहीं होने की वजह से ऐसे रास्ते अपनाने पड़ते हैं. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव जी से अनुरोध है कि वे भी इस पर अपनी तरफ से एक्शन लें." -सुमंत कुमार पोद्दार, भाजपा नेता

ये भी पढ़ें :-

Watch Video : सिवान सदर अस्पताल में झाड़-फूंक का खेल, इमरजेंसी वार्ड में 4 तांत्रिक मरीज का करते रहे इलाज

Nalanda News: सदर अस्पताल में 'तांत्रिक' करने लगा झांड़-फूंक, अस्पताल में लगा मजमा

कैमूर: सदर अस्पताल में घंटों चला अंधविश्वास का खेल, मरीज को झाड़-फूंक से ठीक करने पहुंच गया ओझा

सहरसा: सदर अस्पताल में अब डॉक्टर नहीं तांत्रिक करते हैं झाड़-फूंक से इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.