ETV Bharat / state

BPSC परीक्षा से वापस नहीं लौटे बच्चों के डेस्क और बेंच, अब ठंड में फर्श पर चल रही क्लास

प्रिंसिपल लता कुमारी कहती हैं कि बीते अक्टूबर महीने में बीपीएससी की परीक्षा के लिए बेंच और डेस्क ले जाया गया था. लेकिन, इतने दिन बीत जाने के बाद भी उसे वापस नहीं किया गया है

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:39 PM IST

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

मधेपुरा: प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का हाल किसी से छिपा नहीं है. एक ओर सरकार व्यवस्था में बेहतरी के दावे करते नहीं थकती है. वहीं, दूसरी ओर सुविधाओं की कमी के कारण मधेपुरा जिले के मासूम इस कड़कड़ाती ठंड में फर्श पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं. जिले का शांति आदर्श मध्य विद्यालय सरकार के सर्व शिक्षा अभियान की पोल खोलता है.

शांति आदर्श मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पंखे, लाइट तो दूर बेंच और डेस्क तक नसीब नहीं है. दरअसल, यहां पहले बेंच, कुर्सियां थी. लेकिन, बीते अक्टूबर महीने में जब बीपीएससी की परीक्षा हुई तो यहां से बेंच और कुर्सियां ले जानी पड़ी जो अबतक वापस नहीं पहुंचाई गई. नतीजतन स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहाल ठंड में फर्श पर बैठकर पढ़ रहे हैं.

MADHEPURA
बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर

'जमीन पर ठंड लगती है सर'
मामला जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक के शांति आदर्श विद्यालय का है. अपनी परेशानी के बारे में स्कूल की छात्रा कहती हैं कि काफी परेशानी हो रही है. ठंड के मौसम में ज्यादा दिक्कत हो रही है. क्लास के बीच में धूप लेने के लिए बाहर जाना पड़ता है. जिससे पढ़ाई में बाधा आती है.

MADHEPURA
क्लासरूम का नजारा

बीमार हो रहे हैं बच्चे- प्रिंसिपल
इस पूरे मामले पर प्रिंसिपल लता कुमारी कहती हैं कि बीते अक्टूबर महीने में बीपीएससी की परीक्षा के लिए बेंच और डेस्क ले जाया गया था. लेकिन, इतने दिन बीत जाने के बाद भी उसे वापस नहीं किया गया है. जमीन पर बैठने के कारण आए दिन बच्चे बीमार हो रहे हैं. कई बच्चों ने तो स्कूल आना छोड़ दिया है.

ईटीवी भारत संवाददाता गौरव कुमार की रिपोर्ट

सुनिए क्या कहते हैं अधिकारी
पूरे मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का बयान काफी चौंकाने वाला है. शिक्षा पदाधिकारी रमेश चंद्र रमन की मानें तो उन्हें बेंच, डेस्क पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर और लॉरी नहीं मिल रही है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुकाबले बेंच, डेस्क कम थे इसलिए सरकार के आदेश पर बेंच, डेस्क ले जाया गया. जल्द ही इसे लौटा दिया जाएगा.

मधेपुरा: प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का हाल किसी से छिपा नहीं है. एक ओर सरकार व्यवस्था में बेहतरी के दावे करते नहीं थकती है. वहीं, दूसरी ओर सुविधाओं की कमी के कारण मधेपुरा जिले के मासूम इस कड़कड़ाती ठंड में फर्श पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं. जिले का शांति आदर्श मध्य विद्यालय सरकार के सर्व शिक्षा अभियान की पोल खोलता है.

शांति आदर्श मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पंखे, लाइट तो दूर बेंच और डेस्क तक नसीब नहीं है. दरअसल, यहां पहले बेंच, कुर्सियां थी. लेकिन, बीते अक्टूबर महीने में जब बीपीएससी की परीक्षा हुई तो यहां से बेंच और कुर्सियां ले जानी पड़ी जो अबतक वापस नहीं पहुंचाई गई. नतीजतन स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहाल ठंड में फर्श पर बैठकर पढ़ रहे हैं.

MADHEPURA
बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर

'जमीन पर ठंड लगती है सर'
मामला जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक के शांति आदर्श विद्यालय का है. अपनी परेशानी के बारे में स्कूल की छात्रा कहती हैं कि काफी परेशानी हो रही है. ठंड के मौसम में ज्यादा दिक्कत हो रही है. क्लास के बीच में धूप लेने के लिए बाहर जाना पड़ता है. जिससे पढ़ाई में बाधा आती है.

MADHEPURA
क्लासरूम का नजारा

बीमार हो रहे हैं बच्चे- प्रिंसिपल
इस पूरे मामले पर प्रिंसिपल लता कुमारी कहती हैं कि बीते अक्टूबर महीने में बीपीएससी की परीक्षा के लिए बेंच और डेस्क ले जाया गया था. लेकिन, इतने दिन बीत जाने के बाद भी उसे वापस नहीं किया गया है. जमीन पर बैठने के कारण आए दिन बच्चे बीमार हो रहे हैं. कई बच्चों ने तो स्कूल आना छोड़ दिया है.

ईटीवी भारत संवाददाता गौरव कुमार की रिपोर्ट

सुनिए क्या कहते हैं अधिकारी
पूरे मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का बयान काफी चौंकाने वाला है. शिक्षा पदाधिकारी रमेश चंद्र रमन की मानें तो उन्हें बेंच, डेस्क पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर और लॉरी नहीं मिल रही है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुकाबले बेंच, डेस्क कम थे इसलिए सरकार के आदेश पर बेंच, डेस्क ले जाया गया. जल्द ही इसे लौटा दिया जाएगा.

Intro:मधेपुरा जिले के सदर मुख्यालय में मौजूद शांति आदर्श मध्य विद्यालय सरकार के सर्व शिक्षा अभियान की पोल खोलता नजर आ रहा है।इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे बेंच और डेस्क का के अभाव में जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार के जिम्मेदारों ने अब तक इन मासूम बच्चों की तरफ देखना तक मुनासिब नहीं समझा है।


Body:दरअसल जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित शांति आदर्श विद्यालय के बच्चे इस ठंड के मौसम में भी फर्श पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। सरकारी खजाने से शिक्षा व्यवस्था को जमीनी स्तर पर दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन देश के भविष्य को आज भी बेंच और डेस्क के अभाव में जमीन पर बैठकर पढ़ना पढ़ रहा है।वही इस पूरे मामले पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लता कुमारी ने कहा कि बीते अक्टूबर महीने में बीपीएससी की परीक्षा के लिए इस विद्यालय में मौजूद बेंच और डेस्क को ले जाया गया था,लेकिन अब तक इतने दिन बीत जाने के बाद भी उसे वापस नहीं किया गया है। जिसकी वजह से बच्चे नीचे पढ़ाई कर रहे हैं। ठंड का मौसम है इसीलिए बच्चों को ठंड लग रही है और वह बीमार भी हो रहें है।



Conclusion:वह इस पूरे मामले पर जिले के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की सरकार की तरफ से हमारे पास पर्याप्त मात्रा में बेंच और डेस्क उपलब्ध नहीं है। जिले में कई परीक्षाएं होती रहती हैं जिसमें हम बेंच-डेस्क इस्तेमाल करते हैं। जल्द ही विद्यालय में बेंच और डेस्क को भेज दिया जाएगा।

बाईट-1
रानी प्रवीण-छात्रा

बाईट-2
लता कुमारी, प्रधानाध्यापिका

काउंटर बाईट
रमेश चंद्र रमन
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,मधेपुरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.