मधेपुरा: जिले के गौशाला परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसमें देश भर के जाने माने गायकों को बुलाया गया है. जहां 'परदेसी परदेसी जाना नहीं' गाने से मशहूर गायिका सपना अवस्थी ने महोत्सव के दूसरे दिन गाना गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सपना अवस्थी कई बॉलीवुड हिट फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी हैं.
बता दें इस तीन दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव का उद्घाटन मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने किया. महोत्सव के शुरुआती दौर में विनोद ग्वार और मशहूर लोक गायिका मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर ने अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीता.
'संयमित होकर जनता ने देखा प्रोग्राम'
गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव के माध्यम से स्थानीय समिति और प्रदेश की सरकार स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका दे रही है. इससे युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, इस आयोजन के मौके पर एसडीओ वृंदा लाल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बहुत सराहनीय है. यहां की जनता ने काफी संयमित तरीके से प्रोग्राम को इंज्वाय किया है. आशा है कि आगे भी प्रोग्राम अच्छे से ही होंगे.