मधेपुरा: 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाई गई. इसकी सफलता को लेकर जगह-जगह लोगों ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी की थी. वहीं, एक तरफ जहां बिहार सरकार ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन किया. तो वहीं दूसरी तरफ छात्र राजद मधेपुरा इकाई ने बेरोजगार श्रृंखला बनाकर सरकार का पुरजोर विरोध किया.
'युवाओं को दिया जाए रोजगार'
छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि सरकार को अगर श्रृंखला ही बनानी है. तो सरकार को बेरोजगार श्रृंखला बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बिहार सरकार ने शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला बनाई थी. लेकिन बिहार में आज भी अवैध तरीके से शराब की तस्करी जारी है. जिसकी वजह से गरीब लोग जेल जा रहे हैं. सरकार को बेरोजगार श्रृंखला बनानी चाहिए. साथ ही कहा कि अगर युवाओं को रोजगार मिल जाएगा तो वह खुद ही जागरूक हो जाएंगे.
छात्र राजद ने बनाई बेरोजगार श्रृंखला
बता दें कि छात्र राजद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार श्रृंखला बनाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही मानव श्रृंखला पुरजोर विरोध किया. छात्र राजद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव के नेतृत्व में बेरोजगार श्रृंखला बनाया. वहीं, इस दौरान छात्र राजद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर सरकार का विरोध करते नजर आए.