मधेपुरा: नए साल का आगमन हो चुका है. नए साल की शुरुआत के साथ ही लोग अपने-अपने तरीके से जश्न मनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में सुबह से ही मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर नाथ धाम में भी भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली. जहां बिहार सरकार में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषि देव भी पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार के स्वस्थ जीवन की कामना की.
श्रद्धालुओं की लगी रहती है भारी भीड़
रमेश ऋषि देव ने कहा कि सिंघेश्वर धाम एक ऐसा धाम है. जहां सदियों से पूजा-अर्चना चलती आ रही है. यहां सिर्फ नए साल के दिन ही नहीं बल्कि हर दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है. उन्होंने कहा कि बाबा सिंघेश्वर नाथ से उन्होंने मधेपुरा जिला वासियों के साथ-साथ पूरे बिहार वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वस्थ जीवन की भी कामना की. जिससे बिहार में विकास की रफ्तार ऐसी ही चलती रहे. इस मौके पर उन्होंने सभी देशवासियों को भी नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
मंत्री पहुंचे सिंघेश्वर नाथ धाम
- अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषि देव पहुंचे सिंघेश्वर नाथ धाम
- कल्याण मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार के लिए मांगी दुआ
- मंत्री ने सभी देशवासियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दी