मधेपुराः बिहारीगंज के उच्च विद्यालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया. चुनावी सभा में राहुल ने शरद यादव की बेटी और कांग्रेस प्रत्याशी सुभाषिनी यादव को जिताने की अपील की.
चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की सरकार देश को और बिहार की सरकार राज्य को लूट रही है. यही कारण है कि बिहार के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लाखों मजदूर पैदल भूखे-प्यासे अपने घर आ रहे थे, लेकिन इस संकट की घड़ी में भी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजदूरों की मदद नहीं की. जबकि केंद्र और राज्य में इन्हीं की सरकार थी.
"कालाधन कहां वापस आया?"
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि, 'महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी तो जाति, धर्म, वर्ग की नहीं होगी, वह पूरे बिहार की सरकार होगी'. उन्होंने कहा कि सभी तरह की भेदभाव से ऊपर उठकर गरीबों, बेरोजगारों और मजदूरों की हित में कार्य करेगी. नोटबंदी के समय कहा गया था कि कालाधन वापस आएगा, काला धन तो नहीं आया लेकिन गरीब, किसान और साधारण तबके के व्यवसाई की जीवन को नरक बना दिया. राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ हर वर्ष रोजगार देने की घोषणा की थी, लेकिन आज एक युवा को रोजगार नहीं मिला. यही कारण है कि किसानों और बेरोजगारों को अन्य राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है."
"अमीरों के पीएम"
अपने संबोधन नें पीएम पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री अमीरों के हैं, गरीबों के नहीं. मोदी जी अरबपतियों की सरकार है. इसलिए 3 लाख 50 हजार करोड़ ऋण अरबपतियों का माफ कर दिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी और नीतीश जी बिहार के लोगों को अकलविहीन समझते हैं. कोरोना आता है तो मोदी कहते हैं 22 दिन की लड़ाई है, 22 दिन में कोरोना खत्म हो जाएगी. ताली और थाली बजाओ कोरोना भाग जाएगा.
"नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार बिहार में आकर युवाओं से वोट मांगते हैं, शर्म आनी चाहिए. नीतीश जी आपने बिहार के लिए किया क्या, आपने सड़कें नहीं बनवाई, गन्ने मिल शुरू नहीं करवाया, पैदल चलकर आ रहे मजदूरों की मदद नहीं की, रोजगार नहीं लाया तो कैसे वोट मांगते हैं यहां आ के." - राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
"पहली बार देखा मोदी दहन"
राहुल गांधी ने हरियाणा में रावण दहन के दिन मोदी के पुतला दहन के विषय में बोलते हुए कहा कि रावण दहन सुना था, लेकिन पहली बार मैंने देखा कि देश में किसानों ने मोदी, अंबानी और अडानी का दहन किया. 2015 में नीतीश कुमार हमारे साथ महागठबंधन बनाकर भाजपा के खिलाफ वोट मांगकर मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन न जाने किस डर से फिर आरएसएस के गोद में जाकर बैठ गये. चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा कि शरद यादव उनके राजनीतिक गुरू हैं और आज बीमार हैं अस्पताल में भर्ती हैं. इसलिए,'सुभाषिनी मेरी बहन है, इनकी रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है'. उन्होंने बिहारीगंज के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में सुभाषिनी को भारी मतों से चुनाव जिताकर विधानसभा जरूर भेजें.