मधेपुरा: जिले में गुरुवार को देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक हत्यारोपी युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहा था मृतक
जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टेहरी मोड़ के पास देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक हत्यारोपी व्यक्ति नारायण यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदार के घर जा रहा था. तभी रास्ते में घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मामले में एसडीपीओ वसि अहमद ने कहा कि मृतक पहले हुई एक घटना में हत्या का आरोपी रहा है. मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि घटना की जांच चल रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.