ETV Bharat / state

बदमाशों का नया तरकीब! पुलिस बोलकर खुलवाया दरवाजा और शुरू कर दी फायरिंग, 1 की मौत - गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य

मृतक के दामाद ने बताया कि रविवार की देर रात को लगभग 6 की संख्या में अपराधी घर पर आए. दरवाजा बंद होने के कारण पुलिस बोलकर दरवाजा खुलवाया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में हमारे ससुर को गोली लग गई.

मधेपुरा
मधेपुरा
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 1:04 PM IST

मधेपुरा: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस वजह से एक ओर जहां लगभग सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. वहीं दूसरी ओर अपराधी इन सबसे पड़े अपने आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में मशगूल हैं. ताजा मामला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही गांव का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने घर में सो रहे एक व्यक्ति की हत्या कर दी. घटना के बाद इलके में कोहराम मच गया.

'पुलिस बोल कर खुलवाया दरवाजा'
इस मामले पर मृतक के दामाद अर्जुन राम ने बताया कि रविवार की देर रात लगभग 6 की संख्या में अपराधी घर पर आए. दरवाजा बंद होने के कारण पुलिस बोलकर दरवाजा खुलवाया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में हमारे ससुर हरिनारायण राम को गोली लग गई. इसके बाद हमलोग उनको गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य ले गए. जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फारर हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस अपने दलबल के साथ वारदात स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगें. घटना के बाद मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मधेपुरा: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस वजह से एक ओर जहां लगभग सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. वहीं दूसरी ओर अपराधी इन सबसे पड़े अपने आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में मशगूल हैं. ताजा मामला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही गांव का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने घर में सो रहे एक व्यक्ति की हत्या कर दी. घटना के बाद इलके में कोहराम मच गया.

'पुलिस बोल कर खुलवाया दरवाजा'
इस मामले पर मृतक के दामाद अर्जुन राम ने बताया कि रविवार की देर रात लगभग 6 की संख्या में अपराधी घर पर आए. दरवाजा बंद होने के कारण पुलिस बोलकर दरवाजा खुलवाया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में हमारे ससुर हरिनारायण राम को गोली लग गई. इसके बाद हमलोग उनको गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य ले गए. जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फारर हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस अपने दलबल के साथ वारदात स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगें. घटना के बाद मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.