मधेपुराः मधेपुरा पुलिस को वर्षों से नाक में दम करके रखने वाला कुमारखंड थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी सुनील यादव गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने उसे एक देसी पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. पुलिस ने नाटकीय ढंग से उसे गिरफ्तार किया. इस बाबत एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि कई कांडों के फरार अभियुक्त कुख्यात अपराधी सुनील यादव की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के अजय नारायण यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर की गई थी.
ये भी पढ़ें- मुंगेर: जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या, पुलिस के 3 जवान भी घायल
गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस
इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अपराधी सुनील यादव कुमारखंड थाना क्षेत्र स्थित रौता पुल के पास से अपने घर बेलही की ओर जा रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम सूचना के आधार पर वहां पहुंच गई. इसकी भनक अपराधी सुनील यादव को तब लगी जब वह पुलिस के करीब पहुंच गया. पुलिस को देखकर सुनील यादव तेजी से बाइक से भागने लगा. पुलिस ने भी पीछा करते हुए उसे घेर कर पकड़ लिया. एसपी ने कहा कि जब तलाशी ली गई तो अपराधी सुनील यादव के पास से एक देसी पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुई.
आसपास के इलाकों में कम होगी घटनाएं
एसपी ने बताया कि अपराधी सुनील यादव कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेलही गांव का रहने बाला है. इसके ऊपर कुमारखंड थाना में चार अलग-अलग आर्म्स एक्ट और अन्य संगीन धाराओं में मामले दर्ज है. पुलिस को कई सालों से सुनील यादव की तलाश थी. एसपी ने कहा कि सुनील यादव की गिरफ्तारी से खासकर कुमारखंड सहित आसपास के इलाकों में कमी आएगी. उन्होंने कहा, पूछताछ में कई आपराधिक घटना तथा अपराधियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सुनील से मिली है. जिस पर पुलिस कार्य कर रही है.