मधेपुरा: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट (UPSC CSE Main 2020 Result) घोषित कर दिया है. मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के नितेश कुमार जैन ने 22वां रैंक लाकर बिहार का नाम रोशन किया है. वह वर्तमान में इनकम टैक्स कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें- ETV भारत से बोले शुभम- मेरी सफलता से बिहार के लोगों को मिले सकारात्मक प्रेरणा
नितेश को यह सफलता 5वीं कोशिश में मिली है. 2015 में वह पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए, लेकिन प्रारंभिक परीक्षा में असफल हो गए थे. अगले साल (2016) में वह इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन फिर असफलता हाथ लगी. 2017 की परीक्षा वह पास नहीं कर पाये. 2018 की परीक्षा में नितेश को पहली बार कामयाबी (96वां रैंक) मिली.
सिविल सेवा की परीक्षा में मिली कामयाबी के बाद लोग नितेश और उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं. अपनी सफलता के लिए नितेश ने परिजनों, शुभचिंतकों और दोस्तों का आभार व्यक्त किया है. नितेश ने कहा कि इस सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है. उन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया. नितेश के पिता आनंद जैन और माता सुधा जैन ने बताया कि कई असफलताओं के बाद भी नितेश ने हार नहीं मानी. वह पूरी लगन से तैयारी में जुटा रहा, जिसका परिणाम आज मिला है.
नितेश ने परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि किताब का चयन ठीक ढंग से करना चाहिए. उसे बार-बार पढ़ना चाहिए. पढ़ाई के सोर्स कम रखें ताकि किसी प्रकार का भ्रम नहीं हो. सफलता के लिए सेल्फ स्टडी काफी मायने रखती है. बता दें कि नितेश ने स्कूली शिक्षा वासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाटोला से पाई है. मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने जैन विद्यालय कोलकाता में इंटर की पढ़ाई की. इसके बाद कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से बीकॉम किया. उन्होंने 2013 में सीएमए और 2014 में सीए की परीक्षा पास की. इसके बाद सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- UPSC 2020 Result: पिता चलाते हैं किराना दुकान, बेटा बना क्लास 1 ऑफिसर