मधेपुरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 मार्च को जिला स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने इस बारे में बताया कि सीएम नीतीश कुमार 7 मार्च को कोसी, सीमांचल सहित उत्तरी बिहार के लोगों को बहुत बड़ा तोहफा देने आ रहे हैं.
निखिल मंडल ने कहा कि ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन है कि मधेपुरा जैसे पिछड़े क्षेत्र में आज के समय में 500 बेड का कॉलेज एवं अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि ये बिहार का पहला सर्वाधिक सुसज्जित मेडिकल कॉलेज होगा जहां सभी तरह का इलाज व जांच एक ही छत के नीचे हो सकेगा.
सीएम-डिप्टी सीएम के साथ कई नेता होंगे शामिल
निखिल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जो वो कहते हैं वो कर के दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि उदघाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधि एवं लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्रनारायण यादव, अनुसूचित जनजाती मंत्री रमेश ऋषिदेव सहित कई अन्य नेता शामिल होंगे.