मधेपुरा: कोरोना को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. वहीं, लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जा रही है. इसी कारण से कई लोग अपने-अपने स्तर से जागरुकता फैलाने में लगे हैं. जिले में लॉकडाउन पार्ट टू को सफल बनाने के लिए महिला कॉलेज की प्राध्यापिका और संगीत शिक्षिका गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है.
बता दें कि केबी विमेंस कॉलेज की संगीत शिक्षिका बेला कुमारी अपने बेटे तबला वादक सूर्यवंशी दिव्य के साथ मिलकर क्षेत्रीय भाषा में स्वरचित गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है. वो लोगों से पीएम मोदी की बात को मानने की अपील कर रही है. वो अपने संगीत के माध्यम से कहना चाहती हैं कि लोग पीएम मोदी की बात मानते हुए अपने और अपने समाज के हित में लॉकडाउन का पालन करें और सुरक्षित जीवन बिताएं.
लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील
इसके अलावे लोगों को जागरूक करते हुए शिक्षिका बेला कुमारी कहती हैं कि जिस तरह से देश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्वि हो रही है. उसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉक डाउन रखने की घोषणा की है. ताकि कोरोना वायरस का चेन टूट सके. लेकिन समाज में ऐसे भी लोग हैं, जो लॉकडाउन को मजाक समझकर जानबूझकर अनावश्यक घर से बाहर निकलते हैं. इसीलिए वो ऐसे लोगों से घरों में ही रहने की अपील करती है.
लोग हो रहे हैं जागरूक
संगीत शिक्षिका के लॉकडाउन पालन करने की अपील वाले गीतों को लोग बड़े चाव से सुन रहे हैं. लोग इस संगीत को सुनकर जागरूक भी हो रहे हैं. वैसे मधेपुरा जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. जो कि राहत की बात है.